Advertisement

ओडिशा से दिल्ली लौटे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, बीमार पत्नी को देखने पहुंचे अस्पताल

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ओडिशा का अपना दौरा बीच में ही छोड़कर शनिवार मध्य रात्रि के बाद राजधानी दिल्ली वापस लौट आए क्योंकि उनकी पत्नी शुभ्रा को तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
aajtak.in
  • ,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ओडिशा का अपना दौरा बीच में ही छोड़कर शनिवार मध्य रात्रि के बाद राजधानी दिल्ली वापस लौट आए क्योंकि उनकी पत्नी शुभ्रा को तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आईसीयू में भर्ती शुभ्रा
राष्ट्रपति यहां उतरने के बाद सीधे अपनी पत्नी को देखने कैंटोमेंट क्षेत्र स्थित ‘ आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्टिपल’ गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुभ्रा पिछले कुछ समय से बीमार हैं और उन्हें अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

ओडिशा के दौरे पर थे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर थे और उन्हें कटक में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेना था. ओडिशा दौरे पर राष्ट्रपति के साथ गईं उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार भी उनके साथ वापस लौट आए हैं.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement