Advertisement

बिजली की बचत के लिए साउथ MCD को राष्ट्रपति ने दिया अवॉर्ड

साउथ एमसीडी की तरफ से कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल और मेयर कमलजीत सहरावत ने विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति के हाथों अवॉर्ड प्राप्त किया. इस मौके पर साउथ एमसीडी कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सम्मान से नवाजा गया.

राष्ट्रपति ने दिया अवॉर्ड राष्ट्रपति ने दिया अवॉर्ड
सना जैदी/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को साउथ एमसीडी को बिजली की बचत के लिए अवॉर्ड दिया. ऊर्जा संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर साउथ एमसीडी पहले स्थान पर रही.

साउथ एमसीडी की तरफ से कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल और मेयर कमलजीत सहरावत ने विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति के हाथों अवॉर्ड प्राप्त किया. इस मौके पर साउथ एमसीडी कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सम्मान से नवाजा गया. ये अवॉर्ड राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2017 के अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया.

Advertisement

साउथ एमसीडी ने बेहद कम समय में पारंपरिक स्ट्रीट लाइट के स्थान पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के विश्व के अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रम को पूरा किया और साल भर में लगभग 9 करोड़ यूनिट बिजली की बचत की है.

साउथ एमसीडी के मुताबिक इस दौरान करीब 28 लाख स्ट्रीट लाइटों को बदला गया और लाख 80 हजार सोडियम स्ट्रीट लाइट का कुल कनैक्टिड लोड जो पहले 37.50 मैगावाट था जो LED स्ट्रीट लाइट लगाने से कम होकर 18.31 मैगावाट हो गया है. यही नहीं इससे ऊर्जा की खपत का शुल्क भी कम होकर लगभग 65 करोड़ रुपये हो गया है.

साउथ एमसीडी के मुताबिक इससे पहले लाइनों के रख रखाव के लिए हर साल उसे करीब 28 करोड़ रुपये खर्च करता था, लेकिन अब यह खर्च कम होकर 8.32 करोड़ रुपये रह गया है. इसके अलावा इससे हर साल 65 हजार टन कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी.

Advertisement

साउथ एमसीडी कमिश्नर पुनीत गोयल के मुताबिक स्ट्रीट लाइट की खराबी को 48 घंटे के भीतर सही किया जा रहा है. लोग वेब लिंक, मोबाइल ऐप, व्हाट्सअप, और ई-मेल के ज़रिए शिकायत कर पा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement