Advertisement

साउथ दिल्ली MCD 10 रुपये में देगा खाना, मैन्यू में होगा पूड़ी और राजमा

10 रुपए थाली योजना में 10 रुपए में खाना मिलेगा, जिससे गरीब लोगों को कम दाम पर भर पेट भोजन मिल सकेगा. फिलहाल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करेगी. ये चार जोन में परोसा जाएगा.

MCD सिव‍िल सेंटर MCD सिव‍िल सेंटर
रणविजय सिंह/रोहित मिश्रा
  • नई द‍िल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम 25 दिसंबर से 10 रुपए थाली योजना की शुरुआत कर सकती है. आपको बता दें बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के वक्त ये 10 रुपए थाली योजना का वादा किया था, जिसे लेकर अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम 25 दिसंबर से इसकी शुरुवात करेगी. 25 दिसंबर पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है, जिसे बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी.

Advertisement

10 रुपए थाली योजना में 10 रुपए में खाना मिलेगा, जिससे गरीब लोगों को कम दाम पर भर पेट भोजन मिल सकेगा. फिलहाल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करेगी. ये चार जोन में परोसा जाएगा. सुत्रों के मुताबिक 10 रूपए थाली में किसी दिन पूड़ी के साथ आलू की सब्जी तो किसी दिन पूड़ी के साथ छोले मिलेंगे. साथ ही अलग-अलग दिन छोले-चावल, राजमा-चावल, कढ़ी-चावल मिलेगा.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की पुरी कोशिश है कि इसे 25 दिसंबर से शुरू किया जाए. फिलहाल ये योजना सिर्फ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में ही शुरू होगी. पुर्वी दिल्ली नगर निगम और उत्तर दिल्ली नगर निगम में ऐसा फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. क्योंकि ये दोनों नगर निगम फिलहाल पैसे की कमी से जुझ रहे हैं.  

दरअसल योजना का खाका पहले ही तैयार हो चुका था, लेकिन इसकी सहमति नहीं बन पाई थी. अब इसको लेकर सहमति बन चुकी है. 10 रुपए थाली में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खाना उपलब्ध कराने की योजना है. यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति इस थाली का लाभ ले सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement