Advertisement

CAA और NRC लागू होने के बाद 7 फरवरी को पहली बार असम जाएंगे PM नरेंद्र मोदी

असम में अलग राज्य की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे बोडो संगठनों के साथ सरकार के शांति समझौते के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम जाएंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 7 फरवरी को असम जाएंगे. इस दौरान वह कोकराझार में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

कोकराझार में रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री (फाइल फोटोः PTI) कोकराझार में रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री (फाइल फोटोः PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

  • बोडो समझौते के बाद पीएम का पहला दौरा
  • कोकराझार में बड़ी जनसभा करेंगे पीएम मोदी

असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) में लाखों लोगों का नाम नहीं होने के बाद असम में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद असम में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए. इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक माह के अंदर दो-दो बार असम दौरा रद्द करना पड़ा था.

Advertisement

असम में अलग राज्य की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे बोडो संगठनों के साथ सरकार के शांति समझौते के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम जाएंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 7 फरवरी को असम जाएंगे. इस दौरान वह कोकराझार में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें- अमित शाह का ऐलान- आज से बोडो उग्रवादी नहीं, हमारे भाई हैं

दो बार रद्द हुआ पीएम का दौरा

देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने और बोडो समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली असम यात्रा होगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ गुवाहाटी में तीन दिन की मुलाकात का कार्यक्रम था. 15 से 17 दिसंबर तक प्रस्तावित यह दौरा सीएए के बाद उपजी परिस्थितियों को देखते हुए रद्द कर दिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- तीसरे बोडो समझौते के खिलाफ गैर बोडो संगठनों ने बुलाया 12 घंटे का बंद

चीनी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात का कार्यक्रम रद्द होने को एक माह भी नहीं बीते थे कि पीएम मोदी का 10 जनवरी को प्रस्तावित दौरा भी रद्द हो गया. तब प्रधानमंत्री को खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ करने असम जाना था. अब, जबकि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने बोडो संगठनों के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, तब जाकर प्रधानमंत्री के असम दौरे का कार्यक्रम फिर से बना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement