Advertisement

जब पानी पीकर मोदी ने US में गुजारे थे दिन, ओबामा भी हुए थे दंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां के परम भक्तों में से एक हैं. आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं. जानिए क्या खाएंगे-पीएंगे पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां के परम भक्तों में से एक हैं. आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं. जानिए क्या खाएंगे-पीएंगे पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां के भक्त हैं. नवरात्र के दौरान वे बेहद संयमित जीवनशैली अपनाते हैं. वो 9 दिन का व्रत रखते हैं. जानिए कैसी जीवनशैली रहती है मोदी की...

40 साल से नहीं टूटा PM मोदी का नवरात्र उपवास, ऐसे रखते हैं व्रत

Advertisement

- साल के दोनों नवरात्र में पीएम मोदी व्रत रहते हैं.

- मोदी नवरात्र के दौरान अन्ना त्या गते हैं.

- वे दिन में केवल नींबू पानी या सादा पानी पीते हैं. वे व्रत सामग्री का सेवन नहीं करते.

- मोदी दिन में केवल एक बार फलाहार करते हैं.

- वैसे तो पीएम के बारे में ये बात मशहूर है कि वे प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठ जाते हैं लेकिन नवरात्रि में वे प्रात: 4 बजे उठते हैं.

- सुबह उठकर वे सबसे पहले नींबू पानी या सादा पानी ही पीते हैं.

- प्रधानमंत्री करीबन 40 साल से साल में आने वाली दोनों नवरात्र व्रत करते हैं.

- नौ दिन तक करते हैं मोदी दुर्गा सप्त शती का पाठ.

- 2014 में अमेरिका यात्रा में भी नहीं तोड़ा था मोदी ने व्रत.

Advertisement

नवरात्र से होती है PM मोदी के हर बड़े काम की शुरुआत, UP की यात्रा चौथे दिन से

- तत्कानलीन प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथा डिनर में सादा पानी ही पीया था. केवल पानी पीकर और एक समय फल खाकर भी मोदी को इतनी एनर्जी में देखकर ओबामा परेशान हो गए थे. तब मोदी ने इसे योग का कमाल बताया था.

- एक बार नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वे आत्म शुद्धिकरण के लिए नवरात्र का व्रत रखते हैं. इससे उन्हें शक्ति मिलती है.

- जानकारों का ये भी कहना है कि मोदी हर बार नवरात्र में ही किसी बड़े काम की शुरुआत करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement