Advertisement

सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में होगा अंतराष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ, पीएम मोदी होंगे शामिल

उज्जैन में अप्रैल-मई महीने में होने वाले सिंहस्थ-2016 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे.

अंतराष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ में मुख्य अतिथि बनकर जाएंगे पीएम मोदी अंतराष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ में मुख्य अतिथि बनकर जाएंगे पीएम मोदी
मोनिका शर्मा
  • भोपाल,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

प्रसिद्ध धार्मिक नगरी उज्जैन में अप्रैल-मई महीने में होने वाले सिंहस्थ-2016 के दौरान आगामी 12 से 14 मई तक ग्राम निनोरा में अंतर्राष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ का आयोजन भी होगा. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत करेंगे, जबकि समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की और इसकी सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्राचीन भारतीय संस्कृति के विकास और मध्य प्रदेश के विकास पर केन्द्रित एक प्रदर्शनी लगाई जाए. उन्होंने कार्यक्रम के लिए भारत स्थित सभी राजदूतों को आमंत्रण देने का भी निर्देश दिया.

Advertisement

आयोजन स्थल पर होगी वाई-फाई की व्यवस्था
बैठक में बताया गया कि संगोष्ठी में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न विषय के विद्वान शामिल होगें. आयोजन स्थल ग्राम निनोरा में वाई-फाई की व्यवस्था रहेगी.

संगोष्ठी के दौरान कृषि, ग्रामोद्योग, बेटी बचाओ अभियान और नारी शक्ति, ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं अध्यात्म और स्वच्छता अभियान पर केन्द्रित विभिन्न समानांतर सत्र आयोजित किए जाएंगे.

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में भागवत के साथ स्वामी अवधेशानंद जी, दूसरे दिन के सत्र में सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव और स्वामी रामदेव मुख्य अतिथि रहेंगे जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरे दिन समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement