Advertisement

नेहरू के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये विदेश दौरा होगा ऐतिहासिक

सत्ता में आने के बाद से अपनी विदेश यात्राओं के चलते चर्चा में रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ऐतिहासिक यात्रा करने जा रहे हैं. इस साल सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे पर सिलिकॉन वैली भी जाएंगे. इसके साथ ही वह जवाहर लाल नेहरू के बाद कैलिफोर्निया की यात्रा करने वाले सिर्फ दूसरे प्रधानमंत्री होंगे.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

सत्ता में आने के बाद से अपनी विदेश यात्राओं के चलते चर्चा में रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ऐतिहासिक यात्रा करने जा रहे हैं. इस साल सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे पर सिलिकॉन वैली भी जाएंगे. इसके साथ ही वह जवाहर लाल नेहरू के बाद कैलिफोर्निया की यात्रा करने वाले सिर्फ दूसरे प्रधानमंत्री होंगे. पूर्व पीएम नेहरू 1949 में सैन फ्रांसिस्को गए थे.

Advertisement

हालांकि नेहरू की यात्रा के समय 'सिलिकॉन वैली' शब्द का इस्तेमाल नहीं होता था. यह शब्द पहली बार 1970 के दशक में इस्तेमाल किया गया. उस वक्त सैन फ्रैंसिस्को एनआरआई की राजनीतिक सक्रियता के लिए वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क से भी ज्यादा चर्चित था.

आर्थिक नीतियों के लिए खास है ये दौरा
पीएम मोदी का ये दौरा आर्थिक नीतियों के लिहाज से ज्यादा खास होगा. इस दौरान मोदी वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे. कैलिफोर्निया में करीब पांच लाख भारतीय रहते हैं, जो किसी भी अमेरिकी राज्य में सबसे ज्यादा हैं. पीएम के इस दौरे पर न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर जैसी भीड़ जुटने का अनुमान है.

यहां मौजूद हैं दुनिया की नामचीन कंपनियां
खास बात यह है कि सिलिकॉन वैली में दुनिया की नामचीन कंपनियों जैसे- गूगल, इंटेल, एचपी, ऑरेकल के ऑफिस हैं, यही नहीं, सोशल मीडिया के बड़े नाम फेसबुक और ट्विटर के ऑफिस भी यहां मौजूद हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी ज्यादा सक्रिय हैं.

Advertisement

इंटेल के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट विनोद धाम ने कहा- 'मुझे उम्मीद है कि मोदी अपना समय सिर्फ अरबपतियों और बड़ी कंपनियों से मिलने पर ही खर्च नहीं करेंगे. सिलिकॉन वैली इससे कहीं ज्यादा है.'

सिलिकॉन वैली पर किए गए सर्वे के मुताबिक यहां शुरू हुई ज्यादातर कंपनियों की शुरुआत प्रवासियों ने की है, जिनमें से 15 फीसदी भारतीय है, जो खुद कंपनी के मालिक या सह-मालिक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement