Advertisement

वैशाली के थैंक्स का पीएम मोदी ने दिया जवाब, लिखा- देश के लिए बनें गर्व

पुणे के हडप्सर बस डिपो के पास रायगढ़ कॉलोनी में छह साल की वैशाली अपने पिता, चाचा और दादी मां के साथ रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से लिखा पत्र मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है.

छह साल की बच्ची वैशाली के थैंक्स का पीएम मोदी ने दिया जवाब छह साल की बच्ची वैशाली के थैंक्स का पीएम मोदी ने दिया जवाब
केशव कुमार
  • पुणे,
  • 21 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

पुणे के हडप्सर बस डिपो के पास रायगढ़ कॉलोनी में छह साल की वैशाली अपने पिता, चाचा और दादी मां के साथ रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से लिखा पत्र मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है. पीएम मोदी ने उसे देश के लिए गर्व का विषय बनने की कोशिश करने की शुभकामना दी है.

पीएमओ की मदद से हुई वैशाली की हार्ट सर्जरी
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय की मदद से वैशाली का बेहद गंभीर हार्ट ऑपरेशन हुआ है. सफल ऑपरेशन के बाद पीएममोदी ने हाथों लिखे पत्र को पाकर बेहद अचंभित है. वैशाली ने पहले प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिख कर अपने ऑपरेशन के लिए उनसे मदद मांगी थी.

Advertisement

वैशाली के थैंक्स के जवाब में पीएम मोदी का पत्र
मदद मिल जाने के बाद वैशाली ने एक और पत्र लिखकर मोदी सरकार को शुक्रिया कहा था. इसके जवाब में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से लिखा पत्र उसे मिला तो उसके साथ ही उसका पूरा परिवार आश्चर्यचकित रह गया था.

वैशाली के चाचा को मिला पीएम मोदी का पत्र
पीएम मोदी का हस्ताक्षर किया हुआ पत्र वैशाली के चाचा प्रताप को सोमवार की शाम मिला. प्रताप ने कहा, 'क्या कोई भी ये सोच सकता है कि एक छोटे से घर में रहनेवाले हमारे परिवार को प्रधानमंत्री खुद पत्र भेजेंगे? यहां तक की डाकिया को भी हमारे घर का पता ढूंढने में भी काफी समय लगा होगा. लेकिन, प्रधानमंत्री का पता देखते ही समझ गया कि वहीं से पत्र आया है.'

Advertisement

वैशाली को था पीएम के पत्र का भरोसा
जब वैशाली से पूछा गया कि क्या उसे लगता था कि प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसा कोई संदेश मिलेगा तो इस बच्ची ने पूरे विश्वास के साथ तुरंत जवाब दिया- हां, बिल्कुल. वैशाली की सेहत को लेकर भी इसकी दादी तिलोत्मा यादव को चिंता बनी हुई है.

पीएम के बाद वैशाली की मदद में आगे बढ़े कई हाथ
उन्होंने कहा कि हम एक जुलाई से इसे दोबारा स्कूल भेजेंगे, लेकिन पहले यह सुनिश्चित कर लेने के बाद कि क्या इस ऑपरेशन की वजह से किसी तरह का कोई तकलीफ तो इसे नहीं होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से वैशाली को हार्ट सर्जरी की मदद के लिए मदद का प्रस्ताव दिए जाने की खबर आने के बाद कई लोगों ने उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement