Advertisement

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात की जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 30 अगस्त को जामनगर के जिले ध्रोल में 'सैवनी' के यानी सबकी योजना के पहले चरण की शुरुआत कर रहे हैं. मोदी जिस में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमित रायकवार/गोपी घांघर
  • गुजरात ,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात की जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 30 अगस्त को जामनगर के जिले ध्रोल में 'सैवनी' के यानी सबकी योजना के पहले चरण की शुरुआत कर रहे हैं. मोदी जिस में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

पिछले एक साल से सौराष्ट्र को आंदोलन का केंद्र स्थान इस लिए माना जा रहा है क्योंकि यहां पाटीदारों कि तादात बड़ी है. साथ ही ओबीसी के तहत आने वाली जातियां भी बड़ी तादात में हैं. पिछले दिनो उना मे हुए दलितों पर अत्याचार को लेकर भी सौरष्ट्र में जमकर बवाल मचा था, हालांकी नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्हें सैराष्ट्र से काफी स्पोर्ट मिला था. लेकिन मोदी के जाने के बाद लोकल बॉडी के चुनाव में बीजेपी के सौराष्ट्र में तहसील पंचायत और डिस्ट्रीक्ट पंचायत में भारी नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं विधानसभा में भी 182 सीट में से 57 सीट गुजरात के सौराष्ट्र से आती हैं. बीजेपी सौराष्ट्र में कमजोर इस लिए भी मानी जा रही है क्योंकि आंदोलन के बाद जब आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफा दिया तो सौराष्ट्र के राजकोट से आने वाले विजय रुपानी को मुख्यमंत्री बनाया गया, जब की बीजेपी के पार्टी अध्य़क्ष के तौर पर सौराष्ट्र के भावनगर से ही आने वाले जीतु वाधानी को चुना गया.

प्रधानमंत्री बनने के बाद दो बार गुजरात आए मोदी
प्रधानमंभी बनने के बाद पीएम मोदी सिर्फ दो बार ही गुजरात आए हैं. ये पहला मौका है जब मोदी गुजरात की जनसभा को संबोधित करेंगे और इस कार्यक्रम में डेढ से दो लाख लोगों को इक्क्ठा होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement