Advertisement

14 मई को चीन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी

तीन देशों की 9 दिवसीय यात्रा से हाल ही लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब एक और विदेश यात्रा की तैयारी में हैं. पीएम मोदी 14 मई को तीन दिवसीय यात्रा पर चीन रवाना होंगे, जहां से 16 मई की मध्यरात्रि को उनकी स्वदेश वापसी होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

तीन देशों की 9 दिवसीय यात्रा से हाल ही लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब एक और विदेश यात्रा की तैयारी में हैं. पीएम मोदी 14 मई को तीन दिवसीय यात्रा पर चीन रवाना होंगे, जहां से 16 मई की मध्यरात्रि को उनकी स्वदेश वापसी होगी.

जानकारी के मुताबिक, अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शंघाई और बीजिंग का दौरा करेंगे. जबकि मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गांव भी जाएंगे. मोदी की इस यात्रा को जहां विदेशी निवेश और मेक इन इंडिया से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद को लेकर भी द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है.

Advertisement

शी जिनपिंग का पाकिस्तान दौरा
दिलचस्प यह है कि पीएम मोदी के चीन दौरे से ठीक पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पाकिस्तान का दौरा करेंगे. इस दौरे से ठीक पहले जिनपिंग ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान जाना अपने भाई के घर जाने जैसा है. जिनपिंग पहली बार पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर जा रहे हैं.

जिनपिंग ने कहा, 'यह पाकिस्तान का मेरा पहला दौरा होगा लेकिन मैं महसूस करता हूं कि मैं अपने खुद के भाई के घर जा रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं अपनी इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग की रूपरेखा को तैयार करने, चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर में ठोस प्रगति करने और दूसरे क्षेत्रों में सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए पाकिस्तानी नेताओं के साथ काम करने को उत्सुक हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement