Advertisement

Priyanka Chopra reception: नजर आए एक्स बॉयफ्रेंड हरमन बावेजा, पत्नी संग पहुंचे शाहिद कपूर

Harman Baweja at Priyanka Chopra reception: पुराने गिले शिकवे भुलाकर प्रियंका ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स को मुंबई रिसेप्शन में आमंत्रित किया. पार्टी में हरमन बावेजा और शाहिद कपूर नजर आए.

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, हरमन बावेजा(योगेन शाह) शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, हरमन बावेजा(योगेन शाह)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

प्रियंका चोपड़ा ने बुधवार को मुंबई में अपने खास दोस्तों के लिए शादी का रिसेप्शन रखा. ये रिसेप्शन कई वजहों से खास रहा. इस रिसेप्शन में प्रियंका के एक्स बॉयफ्रेंड से लेकर उनके पुराने दोस्त भी पहुंचे. पुराने गिले शिकवे भुलाकर प्रियंका ने सभी को इस खुशी के मौके पर आमंत्रित किया. बता रहे हैं ऐसे ही कुछ नामों के बारे में.

Advertisement

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा कुछ भी करती हैं तो वो बात खास खबर बन जाती है. प्रियंका-निक के मुंबई रिसेप्शन में कुछ ऐसे भी सेलेब्स शामिल हुए जिनका पहुंचना लगभग नामुमकिन लग रहा था. इस फेहरिस्त में सबसे पहले नाम आता है हरमन बावेजा का. हरमन का ये रेसिप्शन अटेंड करना चौंका देने वाला था. कभी वे दोनों डेट कर चुके हैं. उनके शादी करने की भी अटकलें थीं.

हरमन के अलावा यहां अभिनेता शाहिद कपूर भी नजर आये. बता दें कि शाहिद और प्रियंका के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में खूब थी. ऐसे में शाहिद का यहां आना भी चकित कर देने वाला था. शाहिद यहां अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे.

शाहिद और हरमन के अलावा जिस मेहमान ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो है बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान. कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा ने सलमान की फिल्म ''भारत'' को शूटिंग से पहले छोड़ दिया था. इससे सलमान काफी नाराज हुए थे और उन्होंने अपनी नाराजगी जगजाहिर भी की थी. मगर मनमुटाव को छोड़ सलमान, प्रियंका को शादी की बधाई देने पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement