Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान के खालिद लतीफ पर 5 साल का बैन

इससे पहले 30 अगस्त को शर्जील खान पर इतने ही साल का प्रतिबंध लगाया गया था.

खालिद लतीफ खालिद लतीफ
विश्व मोहन मिश्र
  • लाहौर,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के स्पॉट फिक्सिंग ट्रिब्यूनल ने बुधवार को खालिद लतीफ को पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है. 31 साल के इस सलामी बल्लेबाज पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

खालिद उन 6 क्रिकेटर्स में शामिल था, जिससे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में पूछताछ की गई थी. इससे पहले 30 अगस्त को शर्जील खान पर इतने ही साल का प्रतिबंध लगाया गया था.

Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग मामले में शर्जील के अलावा और खालिद लतीफ का भी नाम था. इन दोनों खिलाड़ि‍यों को फरवरी में पीएसएल के दूसरे दिन दुबई से स्वदेश भेज दिया गया था.

खालिद ने पाकिस्तान की ओर से आखिरी बार 27 सितंबर 2016 को टी-20 खेला था. खालिद ने 5 वनडे के अलावा और 13 टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement