Advertisement

'370' के चुनावी सेब, महाराष्ट्र की रैली में बीजेपी उम्मीदवार ने अपनाया अनोखा तरीका

चंद्रकांत दादा पाटिल गुरुवार को नामांकन पत्र भरने चुनाव आयोग के दफ्तर गए तो उनकी नामांकन रैली में हजारों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान उन्हें सेब बांटे गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं से जब हाथ में सेब और चेहरे पर मुस्कान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर देश का अभिन्न अंग बनाया है, इससे गर्व महसूस हो रहा है.

नामांकन रैली के दौरान बांटे सेब (फोटो- पंकज खेलकर) नामांकन रैली के दौरान बांटे सेब (फोटो- पंकज खेलकर)
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

  • महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होगा चुनाव
  • 24 अक्टूबर को आएंगे चुनावी नतीजे

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता चुनावी माहौल में सरकार की उपलब्धियों को गिनाने और सियासी फायदा उठाने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में कश्मीर से अनु्च्छेद 370 के हटाने के सरकार के फैसले की सियासी झलक महाराष्ट्र के चुनावी रण में दिखाई दी. दरअसल, पुणे के कोथरुड विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी की नामांकन रैली के दौरान सेब बांटे गए.

Advertisement

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग

चंद्रकांत दादा पाटिल गुरुवार को नामांकन पत्र भरने चुनाव आयोग के दफ्तर गए तो उनकी नामांकन रैली में हजारों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान उन्हें सेब बांटे गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं से जब हाथ में सेब और चेहरे पर मुस्कान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर देश का अभिन्न अंग बनाया है, इससे गर्व महसूस हो रहा है.

बीजेपी पर जनता को भरोसा

पुणे शहर के पूर्व शहराध्यक्ष गोगावले ने कहा कि यह सेब सुख शांति का संदेश है. वहीं मुख्यमंत्री के भाई प्रसन्नजीत फडणवीस के मुताबिक सेब सीधे कश्मीर से मंगाए गए हैं. प्रसन्नजीत ने कहा के 370 हटाने का श्रेय सिर्फ बीजेपी को ही जाता है. कश्मीर से 370 हटाने के सरकार के फैसले से जनता का बीजेपी पर भरोसा और मजबूत हुआ है.

Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना का गठबंधन है. बीजेपी प्रदेश प्रमुख चंद्रकांत दादा पाटिल कोथरुड से चुनाव लड़ेंगे. 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होना है. वहीं, परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement