Advertisement

पंजाब विधानसभा में पलटबाज सिद्धू को लेकर हंगामा, सदन में चलाई गई आजतक की खबर

आजतक ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के अपने ही बयान से पलटने की सच्चाई को उजागर करने वाली खबर चलाई थी, जिसमें वो पार्टी बदलने के साथ ही अपने बयान से पलटते नजर आ रहे हैं. सिद्धू पर निशाना साधते हुए बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि आजतक चैनल ने जो खबर दिखाई है, वह सिद्धू की वास्तविकता को दिखाती है.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
राम कृष्ण/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

पंजाब विधानसभा में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान सदन में सिद्धू के बयान से पलटने की हकीकत को उजागर करने वाली आजतक की खबर को भी चलाई गई. सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने अपने मोबाइल पर 'आजतक' की खबर को चलाकर दिखाया कि सिद्धू कितने पलटबाज हैं.

दरअसल, आजतक ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के अपने ही बयान से पलटने की सच्चाई को उजागर करने वाली खबर चलाई थी, जिसमें वो पार्टी बदलने के साथ ही अपने बयान से पलटते नजर आ रहे हैं. सिद्धू पर निशाना साधते हुए बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि आजतक चैनल ने जो खबर दिखाई है, वह सिद्धू की वास्तविकता को दिखाती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जो सिद्धू साल 2013 में नरेंद्र मोदी के पैरों को हाथ लगाते थे, वो साल 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पैरों को हाथ लगा रहे हैं. इतना ही नहीं, सिद्धू ने जो डायलॉग साल 2013 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी की तारीफ में बोले थे, वही डायलॉग साल 2018 में कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी की तारीफ में बोलते नजर आए हैं.

मालूम हो कि बीजेपी में रहने के दौरान सिद्धू ने कांग्रेस और उसके नेताओं को काफी बुरा-भला कहा था, लेकिन अब वो कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं और बीजेपी व उसके नेताओं  को बुरा-भला कह रहे हैं. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू अपने पहले के बयान से आज पूरी तरह पलट चुके हैं. गुरुवार को पंजाब विधानसभा में वर्क आउट होने के बाद बिक्रमजीत मजीठिया ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक बार फिर आजतक के वीडियो को दिखाया.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने आजतक का शुक्रिया अदा करते हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना भी साधा. मालूम हो कि साल 2013 में सिद्धू ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि नरेंद्र भाई के जन्मदिन पर यहां आना ठीक वैसा ही है, जैसा कोई मिट्टी का ढेला गुलाबों की क्यारी में आ गया हो. जैसे कोई तिनका नर्मदा में बहता-बहता शिवलिंग के ऊपर टिक जाए.

इसके बाद हालिया कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में सिद्धू ने वही शेर का इस्तेमाल किया, जो कभी नरेंद्र मोदी के लिए उन्होंने साल 2013 में कहा था. उन्होंने कहा कि सिद्धू कांग्रेस अधिवेशन में ठीक वैसा ही महसूस कर रहा है, जैसे कोई तिनका नर्मदा में बहता-बहता शिवलिंग के ऊपर टिक जाए. वैसा सिद्धू महाकुंभ में आकर महसूस कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement