Advertisement

पंजाब: कांग्रेस के मुखर नेता सुखपाल खैरा हुए AAP में शामिल

पंजाब में कांग्रेस के मुखर नेता सुखपाल खैरा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि सत्तारूढ़ अकाली दल के साथ-साथ आप के कुछ नेता भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

सुखपाल खैरा सुखपाल खैरा
आदर्श शुक्ला/BHASHA
  • चंड़ीगढ़,
  • 26 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

पंजाब में कांग्रेस के मुखर नेता सुखपाल खैरा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि सत्तारूढ़ अकाली दल के साथ-साथ आप के कुछ नेता भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह संवाददाताओं से कहा कि सुमान जिले में अकाली दल के 34 सदस्य, जबकि संगरूर जिले में आप के 21 नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं.कांग्रेस में शामिल होनेवालों में एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के पूर्व सदस्य इंदर मोहन सिंह भी हैं. अमरिंदर सिंह ने इसी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता जगमीत बरार की नाराजगी दूर करने के प्रयास भी किए.

Advertisement

अमरिंदर ने महीने की शुरुआत में कांग्रेस की ओर से बठिंडा में आयोजित एक बड़ी रैली को संबोधित करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जगमीत बरार को नहीं आमंत्रित करने के लिए माफी भी मांगी.अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.' इस दौरान बरार उनके बगल में बैठे रहे. अमरिंदर ने कहा कि खैरा के कांग्रेस छोड़ने से पंजाब में पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement