Advertisement

पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया, उम्मीदवारी खटाई में पड़ी

चुनाव आयोग ने पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अवतार हेनरी का नाम वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया है, जिससे जालंधर उत्तर सीट से उनकी उम्मीदवारी खटाई में पड़ गई है.

पंजाब कांग्रेस के लिए झटका पंजाब कांग्रेस के लिए झटका
दिनेश अग्रहरि
  • ,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

चुनाव आयोग ने पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अवतार हेनरी का नाम वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया है, जिससे जालंधर उत्तर सीट से उनकी उम्मीदवारी खटाई में पड़ गई है.

जालंधर उत्तर सीट के रिटर्निंग ऑफिसर बरजिंदर सिंह ने बताया, 'उनके विधानसभा क्षेत्र के तीन लोगों ने फॉर्म 7 भरकर उनका नाम वोटर लिस्ट से बाहर करने की अर्जी दी थी. जांच के बाद यह पाया गया कि उन्होंने जो वजहें बताई थीं, वे सही हैं, इसलिए हमने अवतार का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि हेनरी की नागरिकता या पासपोर्ट के मसले पर उन्हें कुछ बोलने का अध‍िकार नहीं है और वह सिर्फ फॉर्म 7 की जांच कर सकते हैं, जिसके आधार पर हेनरी का नाम बाहर किया गया है. इस मामले में हेनरी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. गौरतलब है कि पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव होने हैं.

असल में अवतार के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है और बताया जाता है कि अभी उन्हें भारत की नागरिकता वापस नहीं मिल पाई है. जालंधर नॉर्थ से अवतार पहले चार बार विधायक रह चुके हैं, हालांकि वह साल 2012 के चुनाव में हार गए थे. शिकायत करने वालों ने कहा है कि अवतार ने 1969 में ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल किया था, जिसके आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2012 में उनकी नागरिकता रद्द कर दी थी. अवतार पहले इंग्लैंड में काम रह रहे थे, लेकिन बाद में भारत लौट आए और उन्होंने यहां का पासपोर्ट हासिल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement