Advertisement

पंजाब की राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सस्पेंस, कांग्रेस ने माना- सब कुछ ठीक नहीं

पंजाब की राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू का इतना बड़ा कद और चेहरा है कि उनकी हर गतिविधि पर सबकी निगाह रहती है. ऐसे में पिछले कई महीनों से उनकी खामोशी अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है और सिद्धू की खामोशी पर लगातार कयास भी लगाए जा रहे हैं.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

  • नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर लगाए जा रहे हैं कयास
  • कांग्रेस ने माना- सब कुछ ठीक नहीं, लेकिन सिद्धू को मना लेंगे

नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर पंजाब की राजनीति में फिर से सस्पेंस खड़ा हो गया है. अलग-अलग दलों ने सिद्धू को लेकर दावे किए हैं. कांग्रेस ने भी मान लिया है कि सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन उसका मानना है कि वो अपने नेता को मना लेगी.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू आखिरकार क्या करने जा रहे हैं? पंजाब की राजनीति में आजकल इसी बात की चर्चा है. पिछले कई महीनों से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार खामोश हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनका मंत्रालय बदला तो नाराज होकर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज दिया था.

उसके बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह से खामोश हैं. ना तो वो मीडिया से बातचीत कर रहे हैं ना ही अपने विधानसभा क्षेत्र अमृतसर में वो किसी भी कार्यक्रम में दिखाई देते हैं. यहां तक कि जब उनको दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया तो वो दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार से भी दूरी बनाए रहे.

ये भी पढ़ें- क्या नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आकर अपनी साख पर बट्टा लगा चुके हैं?

Advertisement

बीते रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू कुछ देर के लिए एक स्थानीय अखबार के कार्यक्रम में दिखाई दिए जहां पर वो अकाली दल से अलग हुए टकसाली और पंथक नेताओं के साथ मिलते हुए नजर आए, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने खामोशी बनाए रखी. नवजोत सिंह सिद्धू का इस कार्यक्रम का सिर्फ 9 सेकंड का एक वीडियो सामने आया.

हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा? क्या वो कांग्रेस में बने रहेंगे या कांग्रेस को अलविदा कह कर आम आदमी पार्टी में जाएंगे या फिर बीजेपी में वापसी कर सकते हैं या फिर अकाली दल से अलग होकर जो एक अलग मोर्चा तैयार हो रहा है जिसकी अगुवाई अकाली दल टकसाली नाम के संगठन से जुड़े कुछ पंथक और धार्मिक नेता कर रहे हैं, उसमें नवजोत सिंह सिद्धू जाएंगे. इन सब कयासों को लेकर चर्चा लगातार जारी है.

नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़े पेज एक्टिव

सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़े जो पेज हैं वो भी एक्टिव हो गए हैं. उनमें दावा किया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही कोई बड़ा धमाका करेंगे और जल्द ही वो सक्रिय राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन इन सवालों के जवाब नवजोत सिंह सिद्धू ही दे सकते हैं. फिलहाल वो पूरी तरह से खामोश हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 8 महीने बाद बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ दिखे सिद्धू, राजनीतिक अटकलें बढ़ीं

दरअसल, अकाली दल से अलग होकर कुछ पुराने धार्मिक और पंथक नेता अपना एक अलग अकाली दल टकसाली बना चुके हैं और वो कई मंचों से ये बात कह चुके हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को वो अपना मुख्यमंत्री चेहरा मानने को तैयार हैं और उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने इस आमंत्रण का अब तक कोई भी जवाब नहीं दिया है.

हालांकि सिद्धू की खामोशी के बीच पंजाब कांग्रेस का अभी भी दावा है कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में ही हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे और अगर किसी तरह की कोई गलतफहमी या फिर इंटरनल बात है तो उसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

पंजाब के अमृतसर से ही सिद्धू के नजदीकी माने जाने वाले उनकी बगल वाली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता राजकुमार वेरका ने सिद्धू पर डोरे डालने वाली आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियों के नेताओं को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कहीं नहीं जाने वाले नहीं हैं और वो कांग्रेस में ही रहेंगे.

भगवंत मान ने क्या कहा

इस पूरे मामले पर पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता भी सधी हुई बात कह रहे हैं. आम आदमी पार्टी के पंजाब के अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब के हितों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के साथ आकर खड़ा होना चाहिए. हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू क्या आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे इस सवाल को भगवंत मान ने टाल दिया और कहा कि पार्टी में पंजाब के हित के लिए काम कर रहे लोगों का लगातार स्वागत है, लेकिन कोई भी किसी तरह का स्वार्थ या इगो को लेकर ये उम्मीद ना करें कि आम आदमी पार्टी उसे शामिल करेगी.

Advertisement

भगवंत मान ने सिद्धू के मामले पर कहा कि अभी फिलहाल ऐसी कोई बातचीत नहीं हो रही है और अगर ऐसी कोई बात होगी भी तो वो आम आदमी पार्टी का आलाकमान यानी कि अरविंद केजरीवाल तय करेंगे.

इस पूरे मामले पर अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू भले ही खामोश हों, लेकिन वो अपने नजदीकी विधायकों के जरिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को लगातार टारगेट करने में लगे हैं और हाल ही में कांग्रेस विधायक और पूर्व इंडियन हॉकी टीम के कप्तान परगट सिंह ने अपनी सरकार की विफलताओं को बताते हुए जो चिट्ठी कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखी है वो भी नवजोत सिंह सिद्धू के इशारे पर लिखी गई है. उस चिट्ठी में नवजोत सिंह सिद्धू के मन की बातें ही कही गई हैं.

पंजाब की राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू का इतना बड़ा कद और चेहरा है कि उनकी हर गतिविधि पर सबकी निगाह रहती है. ऐसे में पिछले कई महीनों से उनकी खामोशी अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है और सिद्धू की खामोशी पर लगातार कयास भी लगाए जा रहे हैं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू आखिरकार क्या करेंगे और उनका अगला राजनीतिक कदम क्या होगा वो तो आने वाले दिनों में ही तय होगा और उसी के ऊपर ही पंजाब की राजनीति भी करवट लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement