Advertisement

रियो ओलंपिक: बैडमिंटन में सिंधू और श्रीकांत ने बनाई प्री क्वार्टर फाइनल में जगह

भारत की नंबर-2 बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधू ने रियो ओलंपिक के प्री क्वार्टर में जगह बना ली है. इसके अलावा पुरुष एकल वर्ग में भी भारत की उम्मीदें जिंदा हैं, किदाम्बी श्रीकांत ने अपना दूसरा ग्रुप मुकाबला जीत कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने कामयाब रहे.

पी.वी सिंधू और श्रीकांत पी.वी सिंधू और श्रीकांत
अमित रायकवार/IANS
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 14 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

भारत की नंबर-2 बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधू ने रियो ओलंपिक के प्री क्वार्टर में जगह बना ली है. इसके अलावा पुरुष एकल वर्ग में भी भारत की उम्मीदें जिंदा हैं, किदाम्बी श्रीकांत ने अपना दूसरा ग्रुप मुकाबला जीत कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने कामयाब रहे.

सिंधू ने गजब का खेल दिखाया
सिंधू ने महिला सिंगल्स मुकाबलों में कनाडा की मिशेल ली को तीन गेमों तक चले एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-15, 21-17 से शिकस्त दी. सिंधु को हालांकि जीत हासिल करने के लिए एक घंटा 11 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा. सिंधू ने पहले गेम में ली को कड़ी चुनौती दी और हार मानने से पहले 24 मिनट तक कठिन संघर्ष किया. पहला गेम गंवाने के बाद सिंधू ने दूसरे गेम से बेहतरीन वापसी की और 22 मिनट में दूसरा गेम जीत स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. तीसरे और आखिरी गेम में उन्होंने शुरु से दबदबा बनाए रखा और 25 मिनट में जीत हासिल कर ली. सिंधु ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में हंगरी की लौरा सारोसी को 21-8, 21-9 से हराया था हैं.

Advertisement

श्रीकांत ने बनाई प्री-क्वार्टर में जगह
मैन्स सिंगल्स मुकाबले में 11वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने शानादर खेल दिखाया और प्री-क्वार्टर में पहुंचने में कायाब रहे. उन्होंने पहला गेम महज 13 मिनट में 21-6 से अपने नाम किया, और हेनरी को अपने आगे टिकने नहीं दिया. दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला लेकिन आखिर में बाजी श्रीकांत ने मारी और 21-18 से मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बनाई. ग्रुप-एच के अपने पहले मैच में श्रीकांत ने मेक्सिको के लिनो मुजोन को 21-11, 21-17 से हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement