Advertisement

जब रेलवे स्टेशन पर दिखा 15 फीट लंबा अजगर, दंग रह गए लोग

जम्मू-कश्मीर के कटरा स्टेशन पर 18 अक्टूबर को एक 15 फीट लंबा अजगर देखा गया, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. अजगर भीड़ भरे स्टेशन पर एक खंभे से लिपटा हुआ था.

खंभे से लिपटा अजगर खंभे से लिपटा अजगर
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कटड़ा स्टेशन पर 18 अक्टूबर को एक 15 फीट लंबा अजगर देखा गया, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. अजगर भीड़ भरे स्टेशन पर एक खंभे से लिपटा हुआ था. अजगर के दिखते ही लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी और स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने इस विशाल अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

Advertisement

इस अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, लेकिन इसके साथ कुछ गलत जानकारी दी जा रही है और भारतीय रेल का मजाक भी उड़ाया जा रहा है. कुछ लोग इस वीडियो को मुंबई के स्टेशन का बता रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बुलेट ट्रेन के नाम पर अजगर भाई भी रेलवे स्टेशन पर आ गए.

वहीं कुछ लोग इस अजगर की विशालता की वजह से इसे एनाकोंडा बता रहे हैं. आप बता दें कि एनाकोंडा दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है और वीडियो में दिख रहा खंभे से लिपटा ये विशाल जीव अजगर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement