Advertisement

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ऑलराउंडरों में आर अश्विन टॉप पर

भारत के रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की ऑलराउंडर लिस्ट में नंबर वन गए हैं जबकि रविंद्र जड़ेजा इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. आईसीसी ऑलराउंडर लिस्ट में वो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से काफी ऊपर हैं.

टेस्ट रैंकिंग लिस्ट में सबसे ऊपर आर अश्विन टेस्ट रैंकिंग लिस्ट में सबसे ऊपर आर अश्विन
मोनिका शर्मा
  • दुबई,
  • 21 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

भारत के रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की ऑलराउंडर लिस्ट में नंबर वन गए हैं जबकि रविंद्र जड़ेजा इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. आईसीसी ऑलराउंडर लिस्ट में वो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से काफी ऊपर हैं.

 

 

टेस्ट बैटिंग में अश्विन उच्चतम स्कोर 124 के साथ औसत 31.68 पर हैं. अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3.0 से जीती घरेलू सीरीज में 31 विकेट लिए थे. बॉलर की लिस्ट में वो डेल स्टेन के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दो पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड का कोई खिलाड़ी पहली बार इस स्थान पर पहुंचा है . इंग्लैंड के जो रूट दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

ग्लेन टर्नर के बाद विलियमसन टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं. टेस्ट टीमों में भारत दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement