Advertisement

राबड़ी देवी ने बेटे तेजस्वी के सीएम बनने का किया समर्थन, जनता की मांग का दिया हवाला

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को राज्य की राजनीति में बड़ा भूचाल ला दिया, जब उन्होंने अपने छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग का समर्थन किया. राबड़ी देवी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग का समर्थन, तब किया जब हाल के दिनों में कई आरजेडी विधायकों ने ऐसी मांग उठाई है.

अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को राज्य की राजनीति में बड़ा भूचाल ला दिया, जब उन्होंने अपने छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग का समर्थन किया. राबड़ी देवी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग का समर्थन, तब किया जब हाल के दिनों में कई आरजेडी विधायकों ने ऐसी मांग उठाई है.

Advertisement

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी से जब यह सवाल पूछा गया कि कई आरजेडी के नेता तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठा रहे हैं, तो इस पर राबड़ी ने कहा यह जनता की मांग है और जनता जो चाहेगी वही होगा. राबड़ी देवी ने कहा, 'यह जनता की मांग है, जनता जो चाहेगी वही होगा ना.'

दरअसल पिछले दिनों आरजेडी के विधायक सुरेंद्र यादव, रामानुज और नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री चंद्रशेखर ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की थी.

गौरतलब है कि राबड़ी देवी ने यह बयान गुरुवार को तब दिया, जब महागठबंधन के सभी विधायकों की मीटिंग नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाली थी. यह बयान रावड़ी देवी ने ठीक मीटिंग से पहले दिया. दिलचस्प है कि मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधायकों से इस बात की अपील की कि वह कोई भी ऐसा बयान ना दें, जिससे कि महागठबंधन की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

Advertisement

इससे पहले 14 फरवरी को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर कहा था कि तेजस्वी भविष्य का मुख्यमंत्री हैं. हालांकि इस बयान के बाद लालू यह कहना भी नहीं भूले के फिलहाल मुख्यमंत्री के पद के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement