Advertisement

देखें, 'रईस' के नए प्रोमो में शाहरुख का गजब का वन लाइनर

शाहरुख खान की 'रईस' का नया डायलॉग प्रोमो 'शेरों का जमाना होता है' 19 जनवरी को रिलीज कर दिया गया. पिछले प्रोमोज की तरह इस प्रोमो में भी शाहरुख के वन लाइनर्स गजब के हैं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के सारे प्रोमो, गानें जबरदस्त हो रहे हैं. शाहरुख ने फिल्म का नया डायलॉग प्रोमो 'शेरों का जमाना होता है' अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है.

आते ही हिट 'रईस' का 'जालिमा', बनाया सबसे तेज एक लाख लाइक्स का रिकॉर्ड

'रईस ' के पहले के प्रोमो के वन लाइनर्स जैसे, 'बनिए का दिमाग और मियां भाई की डार्लिंग', 'बैटरी नहीं बोलने का' भी काफी हिट हुआ है. इस नए प्रोमो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो पुलिस के रोल में हैं, को शाहरुख कहते हैं, 'दिन और रात लोगों के होते हैं, शेरों का जमाना होता है.'

Advertisement

बता दें कि 'रईस' को राहुल ढ़ोलकिया ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement