Advertisement

राबड़ी को हराने वाले JDU विधायक सतीश कुमार BJP में शामिल

बिहार में हैट्रिक लगाने के लिए अपने पुराने साथियों से महागठबंधन करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झटका लगा है. राघोपुर से जेडीयू विधायक सतीश कुमार शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. ये वही सतीश कुमार हैं, जिन्होंने 2010 के चुनाव में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को हराया था.

aajtak.in
  • पटना,
  • 19 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

बिहार में हैट्रिक लगाने के लिए अपने पुराने साथियों से महागठबंधन करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झटका लगा है. राघोपुर से जेडीयू विधायक सतीश कुमार शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. ये वही सतीश कुमार हैं, जिन्होंने 2010 के चुनाव में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को हराया था.

नीतीश पर लगाए ये आरोप
सतीश ने नीतीश पर मनमर्जी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 2013 में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने से पहले नीतीश ने किसी भी विधायक या पार्टी के किसी कार्यकर्ता से सलाह-मशविरा नहीं किया था.

Advertisement

विकास के नाम पर बदली पार्टी
सतीश ने पार्टी बदलते हुए पीएम मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि आज बिहार के विकास के लिए मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. देश के लोकप्रिय पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement