Advertisement

बॉक्सर विजेंदर ने पूछा- पहले शादी करेंगे या PM बनेंगे, राहुल का जवाब- जब होगी, तब होगी

इस सवाल ने राहुल ने चौंका दिया और उन्होंने किस्मत का हवाला देते हुए जवाब टाल दिया. राहुल ने अपने जवाब में कहा, 'मैं किस्मत में यकीन रखता हूं, जब होगी तब होगी'.

राहुल गांधी राहुल गांधी
कुमार विक्रांत/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

कभी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की चर्चा होती है तो कभी उनके प्रधानमंत्री बनने को लेकर, लेकिन गुरुवार को राहुल के सामने एक और सवाल आ गया, जिसने उन्हें सकपका दिया. इस बार राहुल से प्रधानमंत्री बनने और शादी करने को लेकर एक साथ सवाल किया गया.

दरअसल, गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक दिवस समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान बॉक्सर विजेन्दर सिंह ने राहुल से सवाल किया कि आप शादी करके पीएम बनेंगे या पहले शादी करेंगे?

Advertisement

इस सवाल ने राहुल ने चौंका दिया और उन्होंने किस्मत का हवाला देते हुए जवाब टाल दिया. राहुल ने अपने जवाब में कहा, 'मैं किस्मत में यकीन रखता हूं, जब होगी तब होगी'.

इतना ही नहीं राहुल गांधी से विजेंदर सिंह ने ये भी पूछा कि वो अगर प्रधानमंत्री बने तो स्पोर्ट्स के लिए क्या करेंगे. विजेंदर का ये भी सवाल था कि राजनेता खेल पर कम क्यों ध्यान देते हैं. इस पर राहुल ने अपने जवाब में बताया कि वह आईकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं. राहुल ने कहा कि स्पोर्ट्स का उनकी जिंदगी में अहम जगह है. उन्होंने कहा, 'मैं एक्सरसाइज करता हूं, स्विमिंग करता हूं, साइकिलिंग करता हूं और दौड़ता हूं', मगर सार्वजनिक तौर पर शेयर नहीं करता'.

राहुल गांधी की उम्र 47 हो गई है. मगर, अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल उठते रहते हैं. अब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल की ताजपोशी को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं, ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सत्ता लौटने पर राहुल को ही देश की कमान मिलेगी. यही वजह है कि बॉक्सर विजेंदर सिंह ने राहुल पर दोनों सवाल एक साथ दाग दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement