Advertisement

मोदी का काम है- राम-राम जपना, गरीबों का माल अपनाः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और हमारे प्रधानमंत्री को ये कहने की आदत हो गई है कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया. देश के लोग जानते हैं कि हमने क्या किया. लोग जानते हैं कि कैसे हमारे नेताओं ने देश के लिए खून और आंसू दिए हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस बड़ी रणनीति पर काम कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जन वेदना सम्मेलन कर रहे हैं. राहुल गांधी इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. बुधवार की शाम को उन्होंने कहा- अमिताभ की फिल्म 'नमक हलाल' का डायलॉग है, उसी तर्ज पर ये कर रहे हैं। आपका लगता है तो बस यही सपना, राम-राम जपना, गरीब का माल अपना।

Advertisement

राहुल बोले- बीजेपी की पॉलिसी कहती है डरो और डराओ
राहुल ने कहा- यहां दो मान्यताओं की लड़ाई है। ये हजारों साल पुरानी लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी की मान्यता कहती है कि डरो मत। दूसरी की पॉलिसी कहती है- डरो और डराओ। बीजेपी की पॉलिसी देखो, उनका पूरा का पूरा लक्ष्य डराने का है।

हर धर्म में कांग्रेस का चिन्ह 'हाथ', इसका मैसेज है डरो मतः राहुल
राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस मुक्त नारे पर मैंने बहुत सोचा। पीएम के नारे को गंभीरता से लिया। कांग्रेस पार्टी 100 साल पुरानी है। एक दिन फोटो देख रहा था। शिवजी के फोटो में मुझे कांग्रेस पार्टी का फोटो दिखाई दिया। शिवजी की फोटो में कांग्रेस का चिन्ह। गुरुनानक जी, बुद्ध, महावीर जी, हजरत अली जी की फोटो देखी, सब में कांग्रेस का चिन्ह। मैंने कर्ण सिंह से पूछा- हर धर्म में, इस्लाम, हिंदू, सिख ये चिन्ह है, ये हो क्या रहा है? उन्होंने कहा- इसका मतलब है डरो मत। वर्तमान हालात से डरो मत, सच्चाई का सामना करो। तीन-चार हजार साल पहले से लेकर आजतक हर धर्म में ये बात बताई जा रही है। अपनी सच्चाई से अपने हालात से डरो मत।

Advertisement

नोटबंदी का फैसला अपरिपक्व

इस मंच से राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पीएम ने नोटबंदी का अपरिपक्व फैसला लिया. आरबीआई गर्वनर की बातों को नजरअंदाज किया गया. अब स्थिति उनसे संभल नहीं रही. अब पीएम अपने 'होम मेड इकोनॉमिस्ट' रामदेव और बोकले जी के पीछे छुप रहे हैं. नोटबंदी को सभी अर्थशास्त्रियों ने गलत बताया. राहुल ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. बीजेपी के 'अच्छे दिन आने वाले हैं' नारे पर राहुल ने कहा कि जब 2019 में कांग्रेस आएगी तब अच्छे दिन आएंगे.

देश जानता है हमने 70 साल में क्या किया: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और हमारे प्रधानमंत्री को ये कहने की आदत हो गई है कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया. देश के लोग जानते हैं कि हमने क्या किया. लोग जानते हैं कि कैसे हमारे नेताओं ने देश के लिए खून और आंसू बहाए. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को गरीबों और किसानों के साथ समय बिताने की जरूरत है. ये जानने की जरूरत है कि क्यों लोग गांव छोड़ रहे हैं?

'बीजेपी देश की आत्मा को मार रही हैं'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने स्वच्छ भारत का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पहले मोदी जी ने कहा कि हिंदुस्तान को साफ कर दूंगा, 3-4 दिन झाड़ू लगाया और चल दिए. राहुल ने पीएम के योग का मजाक बनाते हुए कहा कि जो पद्मासन नहीं कर सकता वो योग नहीं कर सकता. नोटबंदी एक बहाना है. मोदीजी को पता लग रहा है कि योग, स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया के पीछे नहीं छिप पाएंगे. हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्जी इन्होंने तोड़ दी है. ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में 60 प्रतिशत गाड़ियां कम बिकी हैं, हम 16 साल पहले की स्थिति में पहुंच गए हैं. राहुल ने कहा कि रामदेव सरकार के अर्थशास्त्री है. बीजेपी देश की आत्मा को मार रही हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि जब मनमोहन सिंह पीएम थे, तब मीडिया के लोग खुल कर बोलते थे. आज कहते हैं की बोलेंगे तो फोन आ जाएगा और नौकरी चली जाएगी.

मनमोहन सिंह भी हुए शामिल
राहुल ने कहा कि जो हमने 70 साल संस्थाओं, न्यायपालिका, भारतीय रिजर्व बैंक और प्रेस का सम्मान किया. ये सब मोदीजी और आरएसएस ने ढाई साल में बंद कर दिया. तुम लोग कौन हो? अब देश को सिर्फ नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत चलाएंगे. हम देश को बताना चाहते हैं कि हिंदुस्तान की जो संस्थाएं हैं, उनको हम बचाकर रखेंगे. मंच पर उनके साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत नेता दिखे. इस सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल नहीं हो रही हैं. सोनिया गांधी अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं.

नोटबंदी का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. इस सम्मेलन में भी नोटबंदी के मुद्दे को देश भर में जनता के सामने रखने की कोशिश करेगी और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इसको मुद्दा बनाएगी.

2019 के सपने ना देखें राहुल: बीजेपी
राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो पार्ट टाइम पॉलिटिक्स करते हैं. जब देश परेशानी में था, तब वो छुट्टी मनाने विदेश चले गए. पीएम मोदी ने नोटबंदी से काला धन रखने वालों की कमर तोड़ दी है. देश की जनता मोदीजी के साथ है. सब जानते हैं कि मनमोहन सिंह के समय सरकार कौन और कैसे चला रहा था. मोदीजी के समय में इकोनॉमी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. राहुल को पहले देश का मिजाज समझना चाहिए, फिर बयान देना चाहिए. राहुल को 2019 के सपने नहीं देखने चाहिए. भ्रष्टाचार के कारण उनकी पार्टी हर जगह चुनाव हार रही है.

Advertisement

कांग्रेस नेताओं को जारी किया बुकलेट
इस दौरान कांग्रेस ने एक बुकलेट भी जारी किया, जिसका स्लोगन- 'हाल बेहाल, जन वेदना के ढाई साल' था. इस बुकलेट में मोदी सरकार को घेरते हुए आंकड़ों के साथ कई बिंदु दिए गए हैं, जिससे वो अपने इलाकों में जाकर जनता के बीच प्रचार प्रसार करें, मजबूती से बहस कर सकें और मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बना सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement