Advertisement

4 दिसंबर को भी हो सकती है कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल की ताजपोशी!

बैठक के बाद जारी चुनाव तारीखों के मुताबिक 1 दिसंबर को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. जिसके बाद 4 दिसंबर तक इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

राहुल गांधी राहुल गांधी
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के लिए चयन प्रक्रिया की कवायद शुरू हो गई है. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सुबह तकरीबन एक घंटे चली CWC की बैठक में पार्टी के सांगठनिक चुनावों और राहुल के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर चर्चा हुई थी.

बैठक के बाद जारी चुनाव तारीखों के मुताबिक 1 दिसंबर को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. जिसके बाद 4 दिसंबर तक इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर रखी गई है. राहुल गांधी के अलावा अन्य कांग्रेसी नेताओं के भी नामांकन करने की स्थिति में 16 दिसंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 19 दिसंबर को की जाएगी.

4 दिसंबर को अध्यक्ष चुने जाएंगे राहुल!

चुनाव की तारीखों के मुताबिक 4 दिसंबर को नामांकन किया जाना है. उम्मीद है कि राहुल गांधी के सामने शायद ही कोई कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ने के लिए आगे आए. पिछले काफी लंबे समय से पार्टी के नीतिगत फैसलों और संगठन पर राहुल गांधी का वर्चस्व साफ नजर आता रहा है. सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले काफी लंबे समय से सक्रिय नहीं रही हैं. ऐसे में राहुल गांधी के इशारों पर चल रही पार्टी में उनका विरोध हो संभव नहीं दिखता. अगर यह कयास सच होते हैं तो 4 दिसंबर की शाम राहुल गांधी कांग्रेस के अगले अध्यक्ष घोषित किए जा सकते हैं.

Advertisement

11 दिसंबर तक खिसक भी सकती है घोषणा!

हालांकि अगर राहुल गांधी के अलावा कोई अन्य भी नामांकन पत्र दाखिल करता है तो यह घोषणा 11 दिसंबर तक खिसक सकती है. क्योंकि 11 दिसंबर नामवापसी की अंतिम तारीख है. उम्मीद की जा रही है कि इस दिन तक नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेसी की नाराजगी दूर कर नामांकन पत्र वापस करवाया जा सकता है.

कांग्रेस खेल सकती है एक और दांव

गुजरात विधानसभा चुनावों के परिणामों के मद्देनजर अगले कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा टालने के लिए कांग्रेस चुनाव की औपचारिकताओं का चुनाव कर सकती है. कांग्रेस के इस दांव के तहत उम्मीद की जा रही है कि कोई कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के सामने खड़ा हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो 16 दिसंबर को चुनाव होंगे और 19 दिसंबर तक राहुल गांधी की ताजपोशी टाली जा सकती है. यहां आपको याद दिला दें कि हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे 18 दिसंबर को आने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement