Advertisement

जलालाबाद में राहुल की रैली, कहा- कांग्रेस पार्टी झूठे वादे नहीं करती

राहुल गांधी ने कहा कि मैं भी कह सकता हूं कि मैं आपके खाते में 15 लाख रुपये डाल दूंगा. मैं ये भी कह सकता हूं कि आपकी सभी समस्याएं दो मिनट में हल कर दूंगा. लेकिन अगर मैं ऐसा कहता हूं तो मैं कांग्रेस का नेता नहीं कहलाऊंगा क्योंकि हम झूठे वादे नहीं करेंगे.

पंजाब के जलालाबाद में राहुल की रैली पंजाब के जलालाबाद में राहुल की रैली
अनुग्रह मिश्र
  • जलालाबाद,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के जलालाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने चुनावी रैली के दौरान राज्य की अकाली-बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पंजाब में है और सुखबीर बादल उसके प्रतीक हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि आखिर वो सुखबीर बादल के साथ क्यों खड़े हैं. राहुल ने कहा कि जो भी यहां ड्रग्स के धंधे में शामिल हैं, हम उन्हें जेल भेजेंगे और उनकी संपत्ति जब्त करेंगे.

Advertisement

चुनावी सभा में राहुल ने सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी मां इटली से हैं. जिस हिस्से से वो आती हैं वहां कई लोग हैं जो पंजाब से जाकर बसे हैं. वहां एक सिख ने कहा कि मैंने भारत में सोनिया जी को समर्थन किया है, आप मुझे सपोर्ट करिए और आज वो वहां का मेयर है और अच्छा काम कर रहा है.

दिल्ली MCD चुनाव का जिक्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली के सफाई कर्मचारियों ने मुझसे कहा कि केजरीवाल ने हमें अपने कमरे से बाहर निकाल दिया. उन्होंने अपनी मार्केटिंग के लिए तो बहुत पैसा खर्च किया लेकिन हम गरीब लोगों को कुछ नहीं दिया. राहुल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली नगर निगम चुनावों में बहुत बड़ा झटका लगने वाला है . केजरीवाल दिल्ली को मोदी जी की तरह चला रहे हैं.

Advertisement

नोटबंदी और बीजेपी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं भी कह सकता हूं कि मैं आपके खाते में 15 लाख रुपये डाल दूंगा. मैं ये भी कह सकता हूं कि आपकी सभी समस्याएं दो मिनट में हल कर दूंगा. लेकिन अगर मैं ऐसा कहता हूं तो मैं कांग्रेस का नेता नहीं कहलाऊंगा क्योंकि हम झूठे वादे नहीं करेंगे.

पंजाब के उप मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि सुखबिर बादल कहते हैं कि वो गुरु नानक और सिख धर्म की रक्षा करते हैं लेकिन वो गुरु नानक की सीख को नही समझ सके. राहुल गांधी के अलावा रैली में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अकाली-बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर चुटकी लेते हुए कहा कि बादल जी पंजाब की 10 फीसदी सेवा करते हैं और 90 फीसदी मेवा खाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement