Advertisement

कितने बदल गए राहुल गांधी! अब PM मोदी पर चुटकी भी लेते हैं तो अलग अंदाज में

पहले मंच से अपनी बात कहकर निकलने वाले राहुल अब बदले-बदले से दिखते हैं. जनता को सिर्फ भाषण देने की बजाय अब उससे सवाल जवाब करते हैं और हां भी भरवाते हैं और ना भी कहलवाते हैं.

राहुल गांधी राहुल गांधी
कुमार विक्रांत
  • शाहजहांपुर/बरेली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

यूपी का सियासी किला कांग्रेस के युवराज 2007 और 2012 ले विधानसभा चुनाव में जीतोड़ मेहनत के बावजूद फतेह नहीं कर पाए, अब 2017 के लिए तीसरी बार अपने रणनीतिकार पीके के साथ फिर मोर्चे पर हैं. लेकिन अबकी बार बदले-बदले से कांग्रेस के युवराज नजर आते हैं.

पहले मंच से अपनी बात कहकर निकलने वाले राहुल अब बदले-बदले से दिखते हैं. जनता को सिर्फ भाषण देने की बजाय अब उससे सवाल जवाब करते हैं और हां भी भरवाते हैं और ना भी कहलवाते हैं. जनता के बीच से कोई संवाद करना चाहता है या सवाल पूछना चाहता है तो राहुल उस तक माइक भी पहुंच देते हैं. सवाल भी सुनते हैं और उसका जवाब भी देते हैं.

Advertisement

भाषण में अब गीता ज्ञान भी
मोदी सरकार को जुमला बाज बताने वाले राहुल खुद को सच्चा बताने के लिए गीता ज्ञान का सहारा लेते हैं. राहुल सभाओं में कहते हैं कि मैं 15 लाख रुपये आपके अकाउंट में डालने का वादा नहीं कर सकता. क्योंकि, वो मैं पूरा नहीं कर सकता. हाँ, किसान कर्ज माफ और बिजली का बिल हाफ यूपी में सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर करा दूंगा, हमने 2008 में भी 70 हजार करोड़ किसानों का कर्ज माफ किया था. फिर राहुल बोले कि मैं गीता को मानता हूं और उसमें लिखा है कि सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए.

अपनी यात्रा के दौरान राहुल अब आसपास के लोगों से और यात्रा को कवर कर रहे कैमरा पर्सन से हाल चाल भी पूछते हैं. ये कहते हैं कि पानी वानी पीते रहिए. वो अचानक गन्ना से गुड़ बनाने वाले किसान जाकिर के यहां भी जाते हैं, उससे गन्ने से गुड़ बनने की पूरी प्रक्रिया समझते हैं, पूरा सिस्टम देखते हैं और कहते हैं कि तो ऐसे गुड़ बनता है, जरा हमको भी खिलाइए.

Advertisement

भाषण में पीएम मोदी पर चुटकी
मोदी सरकार की काला धन को सफेद करने वाली योजना को फेयर एंड लवली बताते राहुल जनता के चेहरे पर हंसी और तालियां भी लाते हैं. लेकिन माया-मुलायम पर वो नया जुमला सुनाते हैं. राहुल कहते हैं कि माया और मुलायम ने यूपी को खूब लूटा, इसलिए मोदीजी की जेब में सीबीआई रूपी रिमोट है, और जब भी संसद में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता से जुड़ा मामला उठाते हैं, तो माया और मुलायम खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. अगर खड़े हुए तो मोदी जी जेब से एक रिमोट निकालते हैं, जिसमें दो बटन हैं, एक में लिखा है मायावती जी बैठ जाइए और दूसरे बटन पर लिखा है कि मुलायम जी बैठ जाइए. बस फिर क्या? बटन दबाते ही काम हो जाता है.

वैसे राहुल का अंदाज अब काफी बदला है, वो दिन में भीड़ देखते ही अपनी गाड़ी से बाहर निकल आते हैं, लोगों से मिलते हैं, सेल्फी खिंचवाते हैं. रास्ते में अगर कोई राहुल को देखकर हाथ हिलाता है तो राहुल जवाब देना नहीं भूलते. सुबह 10 बजे से देर रात 10 बजे तक बिना रोड लाइट की सड़कों पर जनता के बीच राहुल कभी बस के दरवाजे पर खड़े होकर तो कभी अपनी कार की छत पर चढ़कर ही भाषण देते हैं.

Advertisement

सत्ता में रहते राहुल का अंदाज ही था, जो आम जनता को ही नहीं खुद कांग्रेसियों को भी नहीं भाता था, वो भाषण देते वक्त बात-बात पर बाहें चढ़ाना, रोड पर खड़ी जनता के अभिवादन का जवाब देने की बजाय अपने मोबाइल पर लगे रहना, जैसे तैसे भाषण देकर आगे बढ़ जाना. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. सामान्य शिष्टाचार जैसे कवर कर रहे थके हारे कैमरामैन को पानी पूछना या हाल चाल जानना राहुल की सियासी स्टाइल का हिस्सा नहीं होता था. लेकिन अब सब बदला बदला सा है, शायद सत्ता का जाना काफी कुछ सिख देता है और कुछ ऐसा ही राहुल के साथ भी हो रहा है.

यूपी की चुनावी यात्रा पर निकले राहुल गांधी भले ही 'जात पर न पात पर, बटन दबाओ हाथ पर' के नारा दे रहे हों, लेकिन शीला दीक्षित को बतौर ब्राह्मण मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की बात हो या फिर अपनी यात्रा के दौरान राहुल का मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों में जाना, पार्टी धर्म और जाति का हर कार्ड खेलना चाहती है. लेकिन सब कुछ थोड़ा संभलकर में प्रयोग में लाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement