Advertisement

PM मोदी के वीडियो पर राहुल गांधी का तंज, कहा- आपकी जादुई कसरत से इकोनॉमी को मिल सकती है रफ्तार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्थिकमंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नए अंदाज में तंज कसा है. उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी व्यायाम करते नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी (पीटीआई फाइल फोटो) राहुल गांधी (पीटीआई फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

  • फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए PM मोदी ने जारी किया था वीडियो
  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिया था फिटनेस चैलेंज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यायाम करते हुए वीडियो पोस्ट किया है और करारा तंज कसा है. पीएम मोदी के इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'डियर पीएम, कृपया अपने जादुई व्यायाम दिनचर्या को और आजमाएं. आपको क्या पता, शायद इससे अर्थव्यवस्था चलने लगे.'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्क में कई तरह की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. जब पीएम मोदी ने यह वीडियो जारी किया था, उस समय उन्होंने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और खिलाड़ी मनिका बत्रा को नॉमिनेट किया है.

इससे पहले शनिवार को मोदी सरकार 2.0 ने अपना दूसरा आम बजट पेश किया था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव का ऐलान किया था. हालांकि मोदी सरकार 2.0 के इस बजट पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने भी बजट को लेकर मोदी सरकार को घेरा था. राहुल गांधी ने कहा था कि बजट के नाम पर सिर्फ भाषण था. इसमें कोई सेंट्रल थीम नहीं है. अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए में बजट में कुछ नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कॉरपोरेट पर मोदी सरकार मेहरबान, खजाने को होगा 25 हजार करोड़ का नुकसान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था, 'वर्तमान में अहम मुद्दा बेरोजगारी है. मैंने इस बजट में ऐसी कोई रणनीति नहीं देखी, जिससे युवाओं को रोजगार मिले. इतना लंबा बजट सिर्फ आंकड़ों का जुमला था. बजट में बार-बार चीजों को दोहराया जा रहा था.' उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को पता है कि क्या हो रहा है? अर्थव्यवस्ता कहां जा रही है?

ये भी पढ़ें- बजट से नाखुश RSS का मजदूर संगठन, LIC की बिक्री को बताया खराब अर्थशास्त्र

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement