Advertisement

संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ को बताया था 'सड़क का गुंडा', राहुल बोले- ऐसे बयान गलत

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्मी चीफ बिपिन रावत पर विवादित बयान देने वाले पार्टी के सीनियर नेता संदीप दीक्षित को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सेना पर सवाल खड़े का बिल्कुल गलत है.

राहुल गांधी राहुल गांधी
अमित कुमार दुबे/अशोक सिंघल
  • बंगलुरु,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्मी चीफ बिपिन रावत पर विवादित बयान देने वाले पार्टी के सीनियर नेता संदीप दीक्षित को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सेना पर सवाल खड़े करना बिल्कुल गलत है.

राहुल गांधी ने फिलहाल कर्नाटक दौरे पर हैं. बंगलुरु में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सेना देश की रक्षा करती है. सेना और सेनाध्यक्ष के खिलाफ पार्टी का कोई भी नेता टिप्पणी ना करें. यही नहीं, राहुल ने कहा कि सेना प्रमुख को लेकर संदीप दीक्षित का बयान गलत था, और राजनेताओं को इस तरह का बयान देने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement

दरअसल रविवार को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ को लेकर एक विवादित बयान दिया था, उन्होंने आर्मी चीफ को 'सड़क का गुंडा' बताया था. दीक्षित ने अपने बयान में कहा था कि हमारे सेना प्रमुख जब 'सड़क के गुंडे' की तरह बोलते हैं, तो खराब लगता है. दीक्षित के इस बयान के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ हो क्या रहा है? कांग्रेस आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा कैसे कह सकती है. हालांकि बयान देने के थोड़ी देर बाद ही संदीप दीक्षित ने अपने बयान पर माफी मांग ली. उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि मैंने जो कहा है. वह गलत है, इसलिए माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं.'

Advertisement

पूरी कांग्रेस और राहुल गांधी माफी मांगे: गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संदीप दीक्षित के आर्मी चीफ को लेकर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कि संदीप दीक्षित का बयान बहुत ही गलत है. उनके बयान के लिए कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए, राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

नीतीश कुमार के किसानों वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बोलने का कोई अधिकार नहीं है. किसानों के लिए उन्होंने नहीं, बल्कि हमारी सरकार ने काफी कुछ किया है. नीतीश कुमार का हमेशा से ही दोहरा चरित्र रहा है. चुनाव से पहले बहुत कुछ बोलते थे वह, चुनाव के बाद कुछ नहीं किया. केंद्र से जो पैसा आता है किसानों के लिए, वह भी किसानों के हित के लिए इस्तेमाल नहीं करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement