Advertisement

पीएम मोदी जय शाह की जांच नहीं कराते तो वे चौकीदार नहीं, भागीदार हैं: राहुल

राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. राहुल गांधी ने शुक्रवार रात सूरत के वराछा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी की यह सभा पाटीदारों के गढ़ में थी. 

सूरत में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी सूरत में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी
गोपी घांघर/राहुल विश्वकर्मा
  • सूरत,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. राहुल गांधी ने शुक्रवार रात सूरत के वराछा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी की यह सभा पाटीदारों के गढ़ में थी.  

यहां रोड शो के बाद राहुल ने रात 8 बजे जनसभा की. राहुल ने कहा कि मोदी जी ने काले धन पर आक्रमण किया तो स्विस बैंक में जिनके एकाउंट हैं, वो जेल में क्यों नहीं हैं. माल्या लंदन में क्यों घूम रहा है.

Advertisement

राहुल ने कहा कि पहले मोदी जी कहते थे न खाउंगा, ना खाने दूंगा. लेकिन अब उनका ये नारा बदल गया है. अब वे कहते हैं न बोलूंगा, न बोलने दूंगा. मोदी जी खुद को चौकीदार कहते हैं. अगर वे चौकीदार हैं तो क्यों जय शाह की जांच नहीं करवाते? अगर वे ऐसा नहीं करते तो वे चौकीदार नहीं, बल्कि भागीदार हैं.

जीएसटी पर एक बार फिर राहुल ने कहा कि यह गब्बर सिंह टैक्स आपकी जेब में डाका डालने के लिए लगाया गया है. राहुल ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो जीएसटी को बदल देंगे. 

राहुल ने सरदार पटेल और महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गुजरात के ये दो बेटे थे. इन दोनों ने सुपर पावर को हरा दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके साथ सच्चाई थी. आज वही सच्चाई हमारे साथ है, जबकि बीजेपी के पास बहुत सारा पैसा है. कई राज्यों में उनकी सरकारें हैं. लेकिन इस बार यहां चुनाव में सच्चाई की जीत होने वाली है. यह जीत कांग्रेस की होगी.

Advertisement

राहुल ने गुजरात की स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए वहां की इंडस्ट्री, हीरा और कपड़ा कारोबारियों की बात करते हुए कहा कि मैं उनकी मुश्किलों को जानना चाहता हूं. इसलिए मैं खुद वहां जाना चाहता हूं. राहुल ने कहा कि इसके लिए वे 8 अक्टूबर को फिर से सूरत आएंगे. भाषण के अंत में राहुल ने जनसभा में आए लोगों का आभार भी जताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement