Advertisement

राहुल गांधी असम दौरे पर, बोले- गोगोई फिर होंगे CM उम्मीदवार

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. इस बात का ऐलान खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया.

राहुल गांधी दो दिन के लिए असम के दौरे पर हैं राहुल गांधी दो दिन के लिए असम के दौरे पर हैं
परवेज़ सागर
  • गुवाहाटी,
  • 12 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को गुवाहाटी में कहा कि असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई 2016 में होने वाले असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

राहुल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को असम पहुंचे. उन्होंने यहां ब्रह्मपुत्र गेस्ट हाउस में संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ एक मुलाकात के दौरान कहा कि उनकी पार्टी को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी नेतृत्व और मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है.

Advertisement

राहुल गांधी ने साफ कहा कि असम में सिर्फ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मुख्यमंत्री ही किसी राजनीतिक दल से गठबंधन के बारे में भी निर्णय लेंगे.

इसके बाद राहुल ने राज्य की महिला उद्यमियों के एक समूह से भी मुलाकात की और अपने पार्टी के नेताओं को संबोधित भी किया.

वह गुवाहाटी से 90 किलोमीटर दूर बारपेट जिले के लिए रवाना होंगे, जहां वह सात किलोमीटर लंबी पदयात्रा करेंगे.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement