Advertisement

बिहार चुनाव: चंपारण में राहुल गांधी की रैली आज, नीतीश-लालू नहीं होंगे मंच पर

बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ हीं तमाम दलों की रैलियां भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तरी बिहार के चंपारण में रैली करेंगे. राहुल गांधी इस रैली के साथ बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे. कांग्रेस ने इस चुनाव में जेडीयू और आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया है. कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
aajtak.in
  • पटना,
  • 19 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ हीं तमाम दलों की रैलियां भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तरी बिहार के चंपारण में रैली करेंगे. राहुल गांधी इस रैली के साथ बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे. कांग्रेस ने इस चुनाव में जेडीयू और आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया है. कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

लालू, नीतीश नहीं जाएंगे
हालांकि, इस रैली में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगें . लालू प्रसाद ने अपने बेटे तेजस्वी को रैली में भेजने का फैसला किया है.



सोनिया हुईं थी रैली में शामिल

इससे पहले पटना के गांधी मैदान में 30 अगस्त को हुई स्वाभिमान रैली में नीतीश लालू के साथ सोनिया गांधी ने भी मंच साझा किया था और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

12 अक्टूबर से चुनाव
बिहार में 12 अक्टूबर से मतदान शुरू होगा. 5 चरणों में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने अर्द्धसैनिकबल के जवानों के तैनात करने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement