Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष की कमान संभालने पर सुगबुगाहटें शुरू हो गई हैं. खबर आ रही है कि राहुल कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पार्टी में अंदरूनी चुनाव लड़ सकते हैं.

Rahul gandhi Rahul gandhi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष की कमान संभालने पर सुगबुगाहटें शुरू हो गई हैं. खबर आ रही है कि राहुल कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पार्टी में अंदरूनी चुनाव लड़ सकते हैं.

कांग्रेस के सूत्रों ने 'इंडिया टुडे टीवी' को मंगलवार को बताया कि राहुल ने अपनी ताजपोशी को ज्यादा स्वीकार्य बनाने और वैविध्यपूर्ण बनाने के लिए पार्टी से इस पर चुनाव कराने के लिए कहा है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 44 वर्षीय बेटे राहुल इससे पहले भी पार्टी में अंदरूनी लोकतंत्र को बढ़ावा देने की कोशिश करते रहे हैं. पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों से पहले टिकटों के बंटवारे के लिए भी उन्होंने अंदरूनी वोटिंग करवाई थी. हालांकि विपक्षी दलों ने इसे 'दिखावा' और 'प्रतीक' मात्र बताते हुए इसकी आलोचना की थी.

56 दिनों की 'विवादित' छुट्टी से लौटने के बाद राहुल गांधी नए तेवर और कलेवर में नजर आ रहे हैं. किसानों और मजदूरों के मुद्दों पर उनकी सक्रियता देखने लायक है और वह संसद और बाहर कांग्रेस को लीड कर रहे हैं. केंद्र सरकार भी उन पर निजी टिप्पणियों से बच रही है . ऐसे में कई कांग्रेस नेता राहुल को पार्टी चीफ बनाए जाने के पक्षधर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement