Advertisement

मोदी सरकार पर राहुल का तंज, बोले- 'भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ'

राहुल गांधी ने शुक्रवार को हिंदी के प्रख्यात कवि दुष्यंत कुमार की एक कविता के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केंद्र और गुजरात की बीजेपी सरकारों पर निशाना साधने के लिए हर हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल ने शुक्रवार को हिंदी के मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की एक कविता के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल ने ट्वीट किया है, "भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ/ आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दा"

Advertisement

राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक न्यूज रिपोर्ट भी शेयर की है. यह न्यूज रिपोर्ट ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के 45 पायदान नीचे खिसकने को लेकर है, जिसके अनुसार भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स में बीते एक साल में तीन स्थान और बीते तीन वर्षों में 45 स्थान नीचे चला गया है.

इस साल जार की गई सूची में भारत 119 देशों में 100वें पायदान पर खिसक गया, जबकि पिछले साल इस सूची में भारत 97वें स्थान पर था.

यहां तक कि इस सूची में भारत, उत्तर कोरिया, इराक और बांग्लादेश से भी नीचे है. एशियाई देशों में भारत की स्थिति सिर्फ पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बेहतर है.

बीजेपी का जवाबी हमला, कांग्रेस के DNA में है भ्रष्टाचार

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन कर राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब दिया है.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस ने पंचतत्व में किसी को नही छोड़ा. UPA का हिसाब-किताब कब तक चलेगा पता नहीं. हमारा तीन साल में कोई भ्रष्टाचार सामने नहीं आया. देश के भ्रष्टाचार को कांग्रेस ने आगे बढ़ाने का काम किया है, कांग्रेस के DNA में भ्रष्टाचार है."

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "गुजरात में प्रॉपर फइट करे कांग्रेस, संवैधानिक बॉडी पर टिप्पणी न करे."

केंद्रीय कानून मंत्री ने गुजरात दौरे के दौरान राहुल के मंदिर में पूजा-अर्चना करने पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा, "भगवान में आस्था बढ़ी है राहुल गांधी की, लेकिन प्रभु के दर्शन से वोट नहीं मिलता, काम करने से मिलता है वोट. राहुल गांधी दुष्यंत कुमार को कितना जानते हैं, देश पूछेगा? UPA की सरकार में देश के लोग कितना भूखे रहे हैं ये भी देश पूछेगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement