Advertisement

केजरीवाल को एक और झटका, राहुल मेहरा ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीटें हैं और आम आदमी पार्टी ने इनमें से 6 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए थे. इन प्रभारियों को ही प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है. पेशे से वकील राहुल मेहरा को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था. उन्होंने चुनाव न लड़ने के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है.

आम आदमी पार्टी नेता राहुल मेहरा आम आदमी पार्टी नेता राहुल मेहरा
जावेद अख़्तर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष द्वारा पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल के कानूनी सिपहसालार राहुल मेहरा ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 6 पर प्रभारी नियुक्त कर दिए थे और माना यह जा रहा था कि यह प्रभारी ही आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार होंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर राघव चड्ढा, आतिशी मार्लेना, दिलीप पांडे और पंकज गुप्ता समेत राहुल मेहरा को प्रभारी बनाया गया था.

Advertisement
राहुल मेहरा को नई दिल्ली लोकसभा सीट पर प्रभारी बनाया गया था और 2019 में वह इसी सीट से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते थे. लेकिन राहुल मेहरा ने सोशल मीडिया पर अपनी उम्मीदवारी को लेकर सारे कयास खारिज करते हुए लिखा, 'अपने निजी कारणों के चलते मैं 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हूं.'

राहुल मेहरा ने कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी द्वारा नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया था. उनका टिकट भी तय था जिसके लिए वह पार्टी के शुक्रगुजार हैं, लेकिन निजी दिक्कतों की वजह से वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

बता दें कि राहुल मेहरा केजरीवाल के सबसे करीबी वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट समेत हाई कोर्ट में वह दिल्ली सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल भी हैं. राहुल मेहरा द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद अब दिल्ली की 2 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रभारियों का पद रिक्त हो गया है. जबकि पांच प्रभारी दिल्ली की 5 लोकसभा सीटों पर लगातार चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement