Advertisement

किसान खाट ले जाये तो चोर, माल्या भाग जाए तो ‘डिफॉल्टर’: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार कर्जदार विजय माल्या को ‘डिफॉल्टर’ कहने पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
सबा नाज़/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार कर्जदार विजय माल्या को ‘डिफॉल्टर’ कहने पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. राहुल ने अपनी किसान यात्रा के दौरान गोरखपुर से बस्ती जाते वक्त जनता से बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल पर कहा 'किसान खटिया ले जाता है तो वो (बीजेपी) उसे चोर कहते हैं, मगर जब माल्या जैसे उद्योगपति भाग जाते हैं तो उसे डिफॉल्टर कहते हैं.'

Advertisement

मालूम हो कि देवरिया में मंगलवार को राहुल गांधी की किसान यात्रा की शुरुआत पर रुद्रपुर में आयोजित ‘खाट सभा’ खत्म होने पर सभा में मौजूद लोगों के बीच चारपाइयों की लूट मच गई थी. बड़ी संख्या में लोग उन्हीं चारपाइयों को अपने साथ ले गए, जिन पर उनके बैठने का इंतजाम किया गया था. देवरिया की ये घटना मीडिया में काफी छाई रही. इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा था. इसके अगले दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जवाबी हमला किया.

राहुल ने संतकबीर नगर के खलीलाबाद कस्बे में खाट सभा लगाई. उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी किसानों को गरीब समझते हैं लेकिन, 'मैं हमेशा महसूस करता हूं कि किसान हिन्दुस्तान की ताकत है.' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि जनता परेशान है लेकिन मोदी पर कोई असर नहीं है. उत्तर प्रदेश में किसानों को केवल बिजली के बिल मिल रहे हैं ना कि बिजली.

Advertisement

बीजेपी ने कहा- विजय माल्या कांग्रेस की 'औलाद'
बीजेपी ने विजय माल्या के मुद्दे पर राहुल गांधी पर पलटवार किया है. राहुल ने एनडीए पर विजय माल्या से नरमी बरतने का आरोप लगाया था. बीजेपी ने कहा है कि विजय माल्या यूपीए के पूंजीवाद की परिभाषा का सटीक उदाहरण हैं. साथ ही बीजेपी ने ये भी आरोप लगाया कि यूपीए ने पब्लिक सेक्टर के बैंको को विजय माल्या को कर्ज देने पर मजबूर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement