Advertisement

राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई पर राहुल बोले- बतौर बेटा मैं अपनी राय नहीं दूंगा

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आजतक से विशेष बातचीत में राजीव गांधी के हत्‍यारों की रिहाई के मामले पर कहा कि इस बाबत केंद्र सरकार को फैसला करना है.

राहुल गांधी ने टिप्पणी करने से किया इनकार राहुल गांधी ने टिप्पणी करने से किया इनकार
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आजतक से विशेष बातचीत में राजीव गांधी के हत्‍यारों की रिहाई के मामले पर कहा कि इस बाबत केंद्र सरकार को फैसला करना है.

राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में मैं बतौर बेटा अपनी राय नहीं रखना चाहता. गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़ने के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था .

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया राजीव के हत्यारों कि रिहाई का विरोध

पत्र में कहा गया था कि इन हत्यारों ने 24 साल से ज्यादा की सजा काट ली है. मानवीय आधार पर इन तथ्यों को देखते हुए उन सबको अब रिहा कर देना चाहिए.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'अगर राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने की बात तमिलनाडु सरकार करती है, तो इससे ज्यादा बुरा कुछ नहीं हो सकता.'

कभी न छोड़े जाएं हत्यारे: दिग्विजय
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के हत्यारों को कभी छोड़ा नहीं जाना चाहिए. दिग्विजय ने कहा, 'मेरी यही मांग है कभी भी राजीव गांधी के हत्यारो को छोड़ा नहीं जाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement