Advertisement

सोनिया गांधी से कांग्रेस की कमान लें राहुल: दिग्विजय सिंह

समय आ गया है कि राहुल गांधी को अब सोनिया से कांग्रेस की कमान ले लेनी चाहिए. ये बात पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कही. उन्होंने अखबार से कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद तुरंत ले लेना चाहिए. उन्हें इसके साथ ही भारत यात्रा शुरू कर देनी चाहिए ताकि लोगों से बड़े पैमाने पर संपर्क हो सके.

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो) दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

समय आ गया है कि राहुल गांधी को अब सोनिया से कांग्रेस की कमान ले लेनी चाहिए. ये बात पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कही. उन्होंने अखबार से कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद तुरंत ले लेना चाहिए. उन्हें इसके साथ ही भारत यात्रा शुरू कर देनी चाहिए ताकि लोगों से बड़े पैमाने पर संपर्क हो सके.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया को यूपीए का चेयरपर्सन बने रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसा कोई नहीं है जो राहुल गांधी के नेतृत्व को चुनौती दे सकता है. अखबार ने लिखा है कि अहमद पटेल, एके एंटनी, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, अशोक गहलोत, शीला दीक्षित, वीरप्पा मोइली, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ऑस्कर फर्नांडीज और मुकुल वासनिक ने पिछले हफ्तों में राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की. उन्होंने संभवत: उनसे कहा कि वे पार्टी प्रमुख का पद ले लें.

कांग्रेस के कई नेताओं को उम्मीद है कि राहुल गांधी जो अब तक इस मामले में उदासीन थे, जबर्दस्त पराजय के बाद अब पार्टी की कमान संभालने को तैयार हो रहे हैं. कई नेताओं का कहना है कि जितनी जल्दी राहुल चार्ज ले लेंगे उतना ही अच्छा है. इससे पार्टी में भ्रम की स्थिति खत्म हो जाएगी.

Advertisement

दिग्विजय सिंह का कहना है कि पार्टी प्रमुख बनते ही राहुल को पार्टी की सामाजिक-आर्थिक नीतियों के बारे में फिर से विचार करना चाहिए. उन्हें पार्टी की सदस्यता के लिए पारदर्शी तरीका अपनाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement