Advertisement

रेलयात्री कृप्या ध्यान दें: होली और गर्मी की छुट्टियों में दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने होली और गर्मियों की छुट्टियों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली से बरौनी, दरभंगा, कोचुवेल्ली और चंडीगढ़ के लिए खास एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. साथ ही उदयपुर से जम्मू लाइन पर भी एसी एक्सप्रेस गरीब रथ चलाने की घोषणा की गई है.

होली और गर्मियों की छुट्टियों के लिए खास ट्रेनों का एलान होली और गर्मियों की छुट्टियों के लिए खास ट्रेनों का एलान
सिद्धार्थ तिवारी
  • ,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

होली में अभी दो महीने का वक्त है लेकिन रेलवे ने इस त्योहार के लिए अभी से तैयारियां चालू कर दी हैं. होली और आने वाली गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का एलान किया गया है.

इन मौकों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली से बरौनी, दरभंगा, कोचुवेल्ली और चंडीगढ़ के लिए खास एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. साथ ही उदयपुर से जम्मू लाइन पर भी एसी एक्सप्रेस गरीब रथ चलाने की घोषणा की गई है.

Advertisement

रेलवे ने चंडीगढ़-गोरखपुर और बठिंडा-वाराणसी रूट पर ऐसी साप्ताहिक ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. वहीं जम्मूतवी-पठानकोट के बीच हफ्ते के पांच दिन डीईएमयू स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. साथ ही सहारनपुर-अंबाला रूट पर दैनिक एमईएमयू ट्रेन दौड़ेगी.

दिल्ली-बरौनी रूट
नई दिल्ली से बरौनी के बीच द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन कुल 70 फेरे लगाएगी. ये ट्रेन 3 मार्च से 30 जून के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से शाम 7:25 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6:50 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में रेलगाड़ी नंबर 04403 हर बुधवार और शनिवार को बरौनी से रात 9.35 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

दिल्ली-दरभंगा रूट
दिल्ली और दरभंगा के बीच 2 मार्च से एसी स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू होगी. ट्रेन नंबर 04406/04405 29 जून तक हर सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से दोपहर 11.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में ये रेलगाड़ी संख्या 04405 मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे दरभंगा से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. इस बीच ये ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी

Advertisement

हजरत निजामुद्दीन-कोचुवेल्ली रूट
ट्रेन नंबर 04426 4 फरवरी से 24 जून के बीच हर शनिवार को सुबह 5.55 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 11 बजे कोचुवेल्ली पहुंचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04425 26 जून तक हर सोमवार को कोचुवेल्ली से रात 11 बजे चलेगी और गुरुवार को करीब 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस बीच ये ट्रेन मथुरा, आगरा छावनी, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर बल्लारशाह, रामागुंडम, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, चिराला, ओंगल, नल्लौर, रेनीगुंटा, काटपेडी, जौलारपटटी, सलेम, ईरोड, तिरूपुर, कोयेम्बेटूर, पालघाट, त्रिसूर, अलूवा, एर्नाकुलम टाउन, कोटटयम, तिरूवेल्ला, चेंगाननुर, कयानकुलम और कोल्लम रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

जम्मूतवी-उदयपुर रूट
रेलगाड़ी नंबर 04972 9 मार्च से 29 जून तक हर गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 9.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह करीब 9.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04971 हर शुक्रवार को सुबह 11.15 बजे उदयपुर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 1.40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. इस दौरान ये ट्रेन पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, धूरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, मावली तथा राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

चंडीगढ़-गोरखपुर रूट
रेलगाड़ी संख्या 04924 9 मार्च से 29 जून तक हर गुरुवार को चंडीगढ़ से सुबह 11.15 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर- 04923 10 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.25 बजे चंडीगढ पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा गोंडा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Advertisement

बठिंडा-वाराणसी रूट
ट्रेन नंबर 04998 5 मार्च से 25 जून तक हर रविवार को बठिंडा से रात 9.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 0499726 जून तक हर सोमवार को वाराणसी से रवाना होकर अगले दिन शाम 7 बजे बठिंडा पहुंचेगी.ये रेलगाड़ी रास्ते में रामपुरा फुल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, लक्सार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ तथा सुलतानपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

सहारनपुर-अम्बाला रूट
दैनिक एमईएमयू स्पे्शल रेलगाड़ी (04921) सहारनपुर से सुबह 04.45 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 6.30 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्यार 04922 अम्बातला छावनी से रात 08.45 बजे रवाना होकर प्रस्थारन कर उसी दिन रात 10.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. 1 फरवरी से 30 जून तक चलने वाली ये ट्रेन रास्ते में पिलखनी, सरसावां, कलानौर,जगाधरी, जगाधरी कारखाना,दराजपुर, मुस्तनफाबाद, बरारा, तंदवाल, केसरी तथा दुखड़ी स्टेगशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

जम्मू-पठानकोट रूट
रेलगाड़ी संख्या 04992 जम्मूुतवी से सुबह 09.50 बजे प्रस्थाीन कर उसी दिन दोपहर 12.10 बजे पठानकोट पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04991 पठानकोट से दोपहर 02.40 बजे चलेगी और शाम को 5.10 बजे जम्मू-तवी पहुंचेगी. 1 फरवरी से लेकर 30 जून तक ये रेलगाड़ी हर सोमवार से शुक्रवार के बीच चलेगी. रास्ते में ये ट्रेन बाड़ी ब्रह्मण, विजयपुर जम्मूल, साम्भाा, घघवाल, हीरानगर,चकदयाला, छन, अरोनियां, बुधी, कठुआ माधोपुर पंजाब, सुजानपुर और भडोली स्टे्शनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement