Advertisement

ट्रैक पर दौड़ा टॉयलेट सुविधा से लैस देश का पहला रेल इंजन

रेलवे अधिकारी बताते हैं कि टॉयलेट सुविधा से लैस यह इकलौता इंजन है. रेलवे के पास कुल 10,773 इंजन हैं. इनमें 5714 डीजल इंजन हैं.

ब्रजेश मिश्र/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

टॉयलेट सुविधा से लैस देश का पहला रेल इंजन अब ट्रैक पर उतर चुका है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इसे दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि बजट भाषण के महज 70 दिनों के अंदर यह काम पूरा होने का श्रेय रेलवे के हर कमर्चारी और अधिकारी को जाता है जिनके प्रयास से यह सफल हो पाया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों के साथ रेलवे स्टाफ की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यह वैक्यूम टॉयलेट इसी दिशा में एक प्रयास है.

अभी इकलौता इंजन है
रेलवे अधिकारी बताते हैं कि टॉयलेट सुविधा से लैस यह इकलौता इंजन है. रेलवे के पास कुल 10,773 इंजन हैं. इनमें 5714 डीजल इंजन हैं.

लंबे समय से थी मांग
लंबे समय से ट्रेन चालकों की मांग थी कि उनके इंजन में ही टॉयलेट की व्यवस्था हो. दरअसल इसकी वजह से कई ट्रेनें घंटों लेट हो जाती थीं. मालगाड़ी भी कई बार ट्रैक पर ही रुकी रहती थी. फिलहाल इस इंजन का इस्तेमाल मालगाड़ी के लिए किया जाएगा.

ट्रेन रुकने पर ही खुलेगा टॉयलेट का दरवाजा
रेलवे अधिकारी बताते हैं कि डब्लूडीजी-4डी-70486 डुअल कैब 4500 हॉर्स पावर वाला है. कुल 5714 डीजल इंजनों में इसकी खासियत यह है कि इसे इंटरलॉकिंग बॉयोट्वॉयलेट से लैस किया गया है. जब ट्रेन की स्पीड जीरो होगी यानी जब रुकेगी तभी टॉयलेट का दरवाजा खुलेगा. चलती ट्रेन में लोको पॉयलट इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. कई तरह के सेंसर इसमें लगे हैं. लोको पॉयलट अगर टॉयलेट में है और गेट बंद है तो लोको इंजन का ब्रेक किसी हालत में नहीं छुड़ाया जा सकता है. अगर कोई चाहे कि टॉयलेट का गेट बंद हो और ट्रेन चला दी जाए तो ऐसा संभव नहीं होगा.

Advertisement

ट्रेन रुकने पर ग्रीन लाइट जलेगी
टॉयलेट के गेट के ऊपर रेड और ग्रीन रंग की लाइट लगी हुई हैं. ट्रेन जब रुकी होगी, तब ग्रीन लाइट जलेगी और टॉयलेट का गेट भी खुल सकेगा. ट्रेन के चलते ही रेड लाइट जल जाएगी. ऐसे में कोई गेट खोलना भी चाहेगा तो नहीं खुलेगा.

सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है
रेलवे अधिकारी बताते हैं कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है. ताकि ट्रेन के परिचालन में बाधा न आए. इंजन में दो चालक होते हैं और चलती ट्रेन में एक शौच चला गया और दूसरे का ध्यान भटक गया तो अनहोनी होने का डर रहेगा. इसलिए इन्टरलॉक दरवाजा लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement