Advertisement

रेलमंत्री सुरेश प्रभु 1 सितंबर से देंगे रेलवे कर्मचारियों को जन्मदिन की बधाई

हैप्पी बर्थ डे टू यू...तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो 50 हजार...अब इस अलग अंदाज में रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु भारतीय रेलवे के कर्मचारियों और अफसरों को उनके जन्मदिन पर बधाई देते सुने जाएंगे.

प्रभु कहेंगे, happy b'day to you प्रभु कहेंगे, happy b'day to you
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

हैप्पी बर्थ डे टू यू...तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो 50 हजार...अब इस अलग अंदाज में रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु भारतीय रेलवे के कर्मचारियों और अफसरों को उनके जन्मदिन पर बधाई देते सुने जाएंगे.

इसके लिए रेलवे ने मंडलों के कार्मिक विभाग से अफसर-कर्मचारियों के नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर मांगे हैं. यह रिपोर्ट सभी रेल मंडल मुख्यालयों को 30 अगस्त तक भेजनी है.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक एक सितंबर से रेल मंत्री फोन पर जन्मदिवस की बधाई देने लगेंगे. वह जन्म दिवस की बधाई देने के साथ ही भारतीय रेलवे में अफसर-कर्मचारियों के योगदान की प्रशंसा भी करेंगे. भारतीय रेलवे को बुलंदियों तक पहुंचाने में सहयोग मांगेंगे. जाहिर सी बात है, विभाग के मुखिया बतौर रेलमंत्री की इस पहल से रेल कर्मियों में अपनापन बढ़ेगा.

टीम भावना से काम करने की सोच को बढ़ावा मिलेगा. रेल सेवाओं में सुधार होगा. खास बात है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु की बधाई सिर्फ सीयूजी मोबाइल पर मिलेगी. रेलवे का कम्युनिकेशन विभाग सॉफ्टवेयर तैयार कर चुका है. मंडलीय कम्युनिकेशन विभाग के अफसरों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. रेलवे के पास 12.50 लाख एयरटेल कंपनी के सीयूजी मोबाइल फोन हैं. साफ्टवेयर के जरिये इन्हीं मोबाइल नंबरों पर बधाई मिलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement