Advertisement

पटरियों से न उतरे गाड़ी, 1 सितंबर से रेलवे चलाएगी सेफ्टी मुहिम

रेलवे की इस सेफ्टी मुहिम से उम्मीद है कि रेल पटरियों से रेलगाड़ी के उतरने की वजह से होने वाले हादसों को कम किया जा सकेगा.

15 सितंबर तक चलेगी मुहिम 15 सितंबर तक चलेगी मुहिम
लव रघुवंशी/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

पैसेंजर ट्रेनों की हाल ही में पटरियों से उतरने की दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने रेल प्रशासन को पूरे देश में रेलवे सेफ्टी मुहिम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. रेलमंत्री के निर्देश पर रेलवे ने सितंबर के पहले पखवाड़े में रेलवे सेफ्टी मुहिम चलाने का फैसला किया है. इस मुहिम के तहत पटरी से ट्रेन उतरने के लिए जिम्मेदार चीजों और कार्यप्रणाली को बार-बार जांचा परखा जाएगा. गौरतलब है कि साल भर में होने वाले सभी रेल हादसों में औसतन 50 फीसदी हादसे ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से होते हैं.

Advertisement

रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने दक्षिण भारत में हाल ही में रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की दुर्घटना के मामले में रेलवे बोर्ड और जोनल रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करके इन मामलों को गंभीरता से लेने की बात कही है. इस बैठक में ये बात सामने आई है कि रेलगाड़ी के पटरी से उतरने के पीछे मानवीय लापरवाही और चूक एक बड़ा कारण है. इसके मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने डिवीजन लेवल के सभी उच्च अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने को कहा है. इसी के साथ बैठक में रेलवे सेफ्टी मुहिम चलाने का फैसला लिया गया. रेलवे बोर्ड में इस मुहिम को सेफ्टी निदेशालय मॉनीटर करेगा.

1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाली सेफ्टी मुहिम के दौरान मिलने वाली खामियों और अनियमितताओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. इस मुहिम के परिणामों को लागू करने के लिए लंबी अवधि की योजनाओं को भी लागू किया जाएगा. इस मुहिम के दौरान:

Advertisement

1- रेलवे ट्रैक की मरम्मत और रखरखाव, रेल ट्रैक में फ्रैक्चर और वेल्डिंग के नाकाम होने के मामलों पर जोर दिया जाएगा.

2- मुहिम के दौरान ऐसी जगहों का पता लगाया जाएगा, जहां पटरियों में फ्रैक्चर ज्यादातर वक्त पर पाया जाता है.

3- रेलवे पुलों, घुमाव और ट्रांजिशन प्वाइंट पर सभी फिटिंग्स को सही तरीके चेक किया जाएगा.

4- रेल पटरियों की ज्योमेट्री को घुमावदार जगहों पर जांचा जाएगा.

5- पटरियों पर ऐसी जगह का पता लगाया जाएगा, जहां पर रेल पहियों में ज्यादा घर्षण होता है.

6- मुहिम के दौरान इस बात की भी जांच की जाएगी कि रेल लाइनों के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन किया जा रहा है या नहीं.

रेलवे की इस सेफ्टी मुहिम से उम्मीद है कि रेल पटरियों से रेलगाड़ी के उतरने की वजह से होने वाले हादसों को कम किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement