Advertisement

रेलवे ने यमन से लाए गए लोगों को निशुल्क टिकट मुहैया कराया

संकटग्रस्त यमन से सुरक्षित बाहर निकाले गए भारतीय लोगों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अपनी ओर से योगदान दिए जाने के बीच रेलवे ने 75 ऐसे लोगों को निशुल्क टिकट मुहैया कराया है ताकि वे मुंबई से अपने गंतव्य तक की यात्रा कर सकें.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

संकटग्रस्त यमन से सुरक्षित बाहर निकाले गए भारतीय लोगों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अपनी ओर से योगदान दिए जाने के बीच रेलवे ने 75 ऐसे लोगों को निशुल्क टिकट मुहैया कराया है ताकि वे मुंबई से अपने गंतव्य तक की यात्रा कर सकें.

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने गुरुवार तड़के मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 75 लोगों की अगवानी की और उन्हें बस से लोकमान्य तिलक और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशनों पर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि लोगों को उच्च श्रेणी के प्रतीक्षालयों में नाश्ता आदि कराए जाने के बाद उन्हें उनके गंतव्यों तक के कंफर्म टिकट दिए गए. उन यात्रियों को गोरखपुर, हावड़ा, मुजफ्फरपुर और छपरा, तिरूवनंतपुरम, कन्याकुमारी, मदुरै, चेन्नई और हैदराबाद जाना था.

Advertisement

यमन से लौटे लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के संबंध में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई में महाप्रबंधक को निर्देश दिया था. सुरेश प्रभु ने बाद में ट्वीट कर मध्य रेलवे द्वारा मुहैया करायी मदद के लिए उसकी सराहना की.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement