
संकटग्रस्त यमन से सुरक्षित बाहर निकाले गए भारतीय लोगों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अपनी ओर से योगदान दिए जाने के बीच रेलवे ने 75 ऐसे लोगों को निशुल्क टिकट मुहैया कराया है ताकि वे मुंबई से अपने गंतव्य तक की यात्रा कर सकें.
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने गुरुवार तड़के मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 75 लोगों की अगवानी की और उन्हें बस से लोकमान्य तिलक और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशनों पर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि लोगों को उच्च श्रेणी के प्रतीक्षालयों में नाश्ता आदि कराए जाने के बाद उन्हें उनके गंतव्यों तक के कंफर्म टिकट दिए गए. उन यात्रियों को गोरखपुर, हावड़ा, मुजफ्फरपुर और छपरा, तिरूवनंतपुरम, कन्याकुमारी, मदुरै, चेन्नई और हैदराबाद जाना था.
यमन से लौटे लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के संबंध में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई में महाप्रबंधक को निर्देश दिया था. सुरेश प्रभु ने बाद में ट्वीट कर मध्य रेलवे द्वारा मुहैया करायी मदद के लिए उसकी सराहना की.
-इनपुट IANS