Advertisement

रेलवे राज्यों के साथ मिलकर कंपनी बनाए : शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से आग्रह किया है कि रेल विभाग और राज्य सरकार मिलकर कंपनी बनाए, ताकि राज्य में रेलवे सुविधाओं का विस्तार हो सके.

शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (फाइल) शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (फाइल)
aajtak.in
  • विदिशा,
  • 27 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से आग्रह किया है कि रेल विभाग और राज्य सरकार मिलकर कंपनी बनाए, ताकि राज्य में रेलवे सुविधाओं का विस्तार हो सके. अगर ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जो यह कंपनी बनाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने यह आग्रह डीजल लोकोमोटिव के लिए 60 करोड़ रुपये की लागत के देश के प्रथम ट्रेक्शन आल्टरनेटर इंजन कारखाने का शिलान्यास समारोह के दौरान किया.

Advertisement

रेलमंत्री प्रभु और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उपस्थिति में सौराई स्टेशन पर माल गोदाम का शिलान्यास तथा विदिशा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे, नवीनीत प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया तथा सांची स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया.

मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया है. हमने 'मेक इन मध्यप्रदेश' का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में रेलवे और मध्यप्रदेश एक कंपनी बनाएंगे जो प्रदेश में रेलों और जन-सुविधाओं के विस्तार का काम करेगी. विदिशा में इस कारखाने की स्थापना प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण होगी.

मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के कई काम किए गए हैं. विकास दर बढ़ी है और महंगाई दर घटी है. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान ने वास्तव में अभियान का रूप ले लिया है.

Advertisement

विदिशा लोकसभा क्षेत्र विदेश मंत्री स्वराज का संसदीय क्षेत्र है. उन्होंने बताया कि इस कारखाने में जो यंत्र बनेगा वह पहले विदेश से लाया जाता था. इस कारखाने में हर साल सौ डीजल आल्टरनेटर तैयार किए जाएंगे.

उन्होंने मोदी सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कहा कि मोदी सरकार ने एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा किया है. हर वर्ग की तरक्की के लिए टीम मोदी 'मिशन मोड' में काम कर रही है.

विदिशा में डीजल लोकोमोटिव के ट्रैक्शन ऑल्टरनेटर कारखाने के शिलान्यास सहित विभिन्न रेलवे परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में सुषमा ने कहा कि मोदी सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है. गरीब, मध्यम वर्ग से लेकर छोटे व्यापारियों के लिए योजनाएं अमल में लाई गई हैं.

उन्होंने आगे कहा कि युवाओं और महिलाओं के कौशल विकास के लिए योजनाएं बनाई गई हैं. सरकारी कार्यक्रमों को जन-आंदोलनों का रूप दिया गया है. स्वच्छ भारत अभियान और नमामि गंगे इसके उदाहरण हैं.

सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में सरकार के सामने चार बड़ी चुनौतियां आईं और उनका सामना करने में सरकार पूरी तरह सफल रही. इराक, लीबिया, यूक्रेन और यमन मे फंसे भारतीयों को सफलता पूर्वक भारत लाया गया है. इस देश ने मोदी सरकार के इस काम को देखा है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सरकार का मंत्री सेवक के तौर पर काम कर रहा है, टीम मोदी मिशन मोड में है. इस टीम की शैली अलग है, जिसके चलते देश की तस्वीर बदल रही है.

वहीं, सुरेश प्रभु ने कहा कि इस कारखाने की स्थापना से प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कारखाने की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना. उन्होंने कहा कि देश में सभी को अच्छी रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई है.

रेल मंत्री प्रभु ने आगे बताया कि कि 15 जून तक 'रेल बढ़े-देश बढ़े' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत हर स्टेशन पर कोई न कोई कार्य कराए जाएंगे. भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को मॉडल बनाया जाएगा. इसका शिलान्यास इसी साल किया जाएगा.

कार्यक्रम को वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, राजस्व मंत्री एवं विदिशा के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह और रेल अधिकारी मौजूद थे.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement