Advertisement

उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की दस्तक, बारिश और बर्फबारी की उम्मीद

उत्तर भारत में मौसम के बदलाव के पीछे एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बताया जा रहा है. ये वेदर सिस्टम पाकिस्तान पहुंच चुका है और इसका असर 28 फरवरी से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में दिखना शुरू हो जाएगा. इस बार के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की खासियत ये है कि इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 28 फरवरी को कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की आशंका है.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बारिश की संभावना वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बारिश की संभावना
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

दिल्ली एनसीआर में अगले 24 घंटों में मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 फरवरी को शाम से मौसम बदलने लगेगा और 1 मार्च तक दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली की कड़क के बीच बारिश होने की उम्मीद है. ऐसा अनुमान है कि बादलों की आवाजाही के बीच कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.

Advertisement

उत्तर भारत में मौसम के बदलाव के पीछे एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बताया जा रहा है. ये वेदर सिस्टम पाकिस्तान पहुंच चुका है और इसका असर 28 फरवरी से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में दिखना शुरू हो जाएगा. इस बार के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की खासियत ये है कि इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 28 फरवरी को कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की आशंका है. 1 मार्च को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के बीच कई जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका है.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस में नमी की मात्रा कम है लेकिन इस वेदर सिस्टम में हवाओँ की रफ्तार ज्यादा है. यही वजह है कि इससे कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना बन रही है. ऐसा अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर में 1 मार्च से लेकर 2 मार्च तक कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी होगी. इससे दिन के तापमान में गिरावट देखी जाएगी. कश्मीर से लगे हुए हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देखा जाएगा. उत्तराखंड के तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में खासतौर पर गंगोत्री, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, बद्रीनाथ-केदारनाथ और चमोली में 1 मार्च और 2 मार्च को हल्की बर्फबारी की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement