Advertisement

मोहन भागवत की Z+ सुरक्षा पर उठाया सवाल उठाने वाले BJP प्रवक्ता को देना पड़ा इस्तीफा

राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत को मिली जेड प्लस सुरक्षा पर सवाल उठाना महंगा पड़ गया.

मोहन भागवत (फाइल फोटो) मोहन भागवत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत को मिली जेड प्लस सुरक्षा पर सवाल उठाना महंगा पड़ गया.

फेसबुक पर पोस्ट किया इस्तीफा
दरअसल, भट्ट ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए भागवत को मिली जेड प्लस सुरक्षा पर हैरानी जताई थी. इसी के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और उन्हें अपने इस्तीफे का ऐलान बाकायदा फेसबुक पर किया. भट्ट ने कहा, 'भागवत पर मेरी फेसबुक पोस्ट से पार्टी के अंदर और बाहर बहुत लोग आहत हुए इसलिए मैंने अपना इस्तीफा देने का फैसला किया.'

Advertisement

जेड प्लस सुरक्षा के ख‍िलाफ लिखा था ये
भट्ट ने सोमवार को फेसबुक पर लिखा था, 'मुझे नहीं मालूम कि पं. पु सरसंघचालक जी को जेड प्लस सुरक्षा क्यों दी और उन्होंने स्वीकार की है या नहीं? आज देश का सुरक्षा र्मी ही सुरक्षित नहीं है, अभी हाल हमारे 20 से ज्यादा जवान मणिपुर में शहीद हो गए. विकट परिस्थिति में गुरु जी, बाला साहब देवरस जी की रक्षा भगवान ने की थी. स्व: श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या सुरक्षा कर्मियों ने की थी. भगवान ने सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रखी है, फिर कैसा भय, विचार करें क्या यह सुरक्षा व्यवस्था आपको सर्व सामान्य स्वयंसेवक से दूर नहीं कर देगी, क्या यह व्यवस्था स्टेटस सिंबल का प्रतीक नहीं कह लायेगी? गलती के लिए क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन अपने विचारों को रोक नहीं पाया.'

Advertisement

संगठन के हित में इस्तीफा
कैलाश नाथ भट्ट ने बुधवार को राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परणामी को भेजे अपने इस्तीफ में लिखा, 'मैं संगठन के हित में राज्य प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement