Advertisement

ललित मोदी ने बेटे के लिए बदलवाए नियम, कराएंगे RCA में ताजपोशी

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की ताजपोशी की तैयारी पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि लोढ़ा कमेटी के सिफारिशों को लागू करने के बाद ललित मोदी को आरसीए के अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा था मगर राजस्थान क्रिकेट के नियमों के तहत चाहकर भी ललित मोदी अपने बेटे रुचिर मोदी को अपनी जगह अध्यक्ष नहीं बनवा पा रहे थे.

रुचिर मोदी-ललित मोदी रुचिर मोदी-ललित मोदी
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की ताजपोशी की तैयारी पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि लोढ़ा कमेटी के सिफारिशों को लागू करने के बाद ललित मोदी को आरसीए के अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा था मगर राजस्थान क्रिकेट के नियमों के तहत चाहकर भी ललित मोदी अपने बेटे रुचिर मोदी को अपनी जगह अध्यक्ष नहीं बनवा पा रहे थे.

Advertisement

आपको बता दें कि ललित मोदी ने अपने बेटे की गुपचुप एंट्री अलवर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में करवा दी थी. रुचिर मुंबई से आकर अलवर क्रिकेट के निर्विरोध अध्यक्ष तो बन गए मगर वे राजस्थान क्रिकेट के नियमों के तहत राज्य के एसोसिएशन के अध्यक्ष पर नहीं बैठ पा रहे थे.

रुचिर को यह पद दिलाने की खातिर आरसीए ने आमसभा बुलाकर संविधान संसोधन ही कर दिया है. संविधान के मुताबिक राज्य के क्रिकेट के मुखिया पद के लिए जरुरी था कि वो राजस्थान का मूल नागरिक हो और कम से कम चार साल तक किसी जिले के क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहा हो. आरसीए ने ये दोनों ही नियम हटा दिेए हैं. अब रुचिर मोदी आसानी से अपने पिता की जगह राजस्थान क्रिकेट के अध्यक्ष पद चुनाव लड़ सकते हैं. जिस तरह से पूरी जिला क्रिकेट ईकाई ने मिलकर नियमों में बदलाव किए हैं उससे साफ है कि रुचिर मोदी को चुनाव जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी.

Advertisement

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सोमेंद्र तिवाड़ी का कहना है कि आमसभा लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू कहने के लिए बुलाया गया था और राजस्थान लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें पूरी तरह से लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है. कहा जा रहा है कि ललित मोदी किसी भी सूरत में राजस्थान क्रिकेट पर अपना दबदबा नहीं छोड़ना चाहते हैं. पहले लंदन में बैठ कर राजस्थान क्रिकेट को चलाते थे और अब अपने बेटे के जरिए चलाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement