Advertisement

क्या है रुचिर मोदी का बैकग्राउंड और जानें ललित मोदी का प्लान

ललित मोदी और उनके बेटे रुचिर मोदी के कारण राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन फिर इन दिनों चर्चा में है. असल में ललित मोदी की मंशा अपने बेटे के जरिए बीसीसीआई में बैकडोर एंट्री की है.

रुचिर मोदी रुचिर मोदी
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

ललित मोदी और उनके बेटे रुचिर मोदी के कारण राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन फिर इन दिनों चर्चा में है. रुचिर मोदी को जैसे ही अलवर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया. वैसे ही भारतीय क्रिकेट जगत में हर किसी की भौएं खड़ी हो गई. असल में ललित मोदी की मंशा अपने बेटे के जरिए बीसीसीआई में बैकडोर एंट्री की है. आईए आपको बताते हैं क्या है रुचिर मोदी का बैकग्राउंड और अलवर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के पीछे उनकी मंशा.

Advertisement

क्या है रुचिर मोदी का बैकग्राउंड
ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी मुंबई के 'अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे' के स्टूडेंट हैं. आईपीएल नाइट पार्टीज में नजर आते रहे हैं इसके अलावा रुचिर सिद्धार्थ माल्या के दोस्त भी हैं. ललित मोदी हालांकि बिजनेस में उन्हें पहले ही लॉन्च कर चुके हैं. वो मोदी वैंचर नाम से एक कंपनी के मालिक हैं. जिसकी सालाना कमाई करोड़ों में हैं. रुचिर मुंबई की एक पॉश कॉलोनी में कड़ी सुरक्षा में रहते हैं. उनके पास कई सिक्योरिटी गार्ड हैं. जो बॉलीवुड अभिनेता रॉनित रॉय की कंपनी के हैं.

आईपीएल के मुकाबलों में अक्सर दिखते हैं रुचिर मोदी
रुचिर मोदी को आईपीएल के मुकाबलों में देखा जाता रहा है. इसके अलावा वो आईपीएल में होने वाली लेट नाइट पार्टियों में भी अक्सर दिखते हैं. देश के कई बड़े बिजनेसमैन के साथ उन्हें देखा गया है. उनकी पढ़ाई लिखाई कुछ देश और कुछ विदेश में हुई है. देश के कई बड़े घरानों के बिजनेसमैन से उनकी दोस्ती है.

Advertisement

अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के पीछे की मंशा

छोटी सी उम्र में अलवर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष पद हासिल करने के पीछे उनके पिता ललित मोदी की असली मंशा ये है कि वो बीसीसीआई में किसी भी तरह से वापस आना चाहते हैं. ललित मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच चल रही है और वो 2010 से इंग्लैंड में रह रहे हैं. हालांकि उन्हें वापस भारत लाने की कोशिशें भी की जा रही हैं.

 

क्यों आए पिता की जगह क्रिकेट एसोसिएशन में-

1) सबसे पहले चुनाव लड़ने के लिए रुचिर ने अलवर में जमीन खरीदी.

2) गुप-चुप तरीके से रुचिर मोदी को अलवर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया.

3) अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए वे आरसीए में जगह बनाने की है मंशा.

4) ललित मोदी आरसीए के अध्यक्ष हैं, लेकिन वे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की वजह से भारत नहीं आ पा रहे हैं.

5) पर्दे के पीछे से ललित मोदी अब आरसीए में पूरी दखल रखेंगे.

6) आरसीए के दफ्तर भी जा चुके हैं रुचिर मोदी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement