Advertisement

जिस बच्चे की लाश मिलने से हुआ हंगामा, वो घर आकर बोला- मैं जिंदा हूं

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक बच्चे की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बच्चे का सिर गायब था. मृतक बच्चे के परिजनों और इलाके के लोगों ने पुलिस से बच्चे के सिर की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. मगर जिस बच्चे को मरा जानकर हंगामा हो रहा था, वो अचानक घर आया और बोला 'मम्मी-पापा मैं जिन्दा हूं.'

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • प्रतापगढ़,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक बच्चे की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बच्चे का सिर गायब था. मृतक बच्चे के परिजनों और इलाके के लोगों ने पुलिस से बच्चे के सिर की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. मगर जिस बच्चे को मरा जानकर हंगामा हो रहा था, वो अचानक घर आया और बोला 'मम्मी-पापा मैं जिन्दा हूं.'

जानकारी के मुताबिक, मामला प्रतापगढ़ का है. दो दिन पहले वहां लोगों ने एक नाबालिग लड़के का सिर कटा शव देखा. शव की शिनाख्त 13 वर्षीय भगवती के रूप में हुई. ऐसी हालात में बच्चे का शव मिलने से परिजन और आसपास के लोग भड़क गए. लोगों ने शव को मुंगाना रामदेव बस स्टेंड पर रख जोरदार प्रदर्शन भी किया.

Advertisement

मृतक के परिजन और बाकी लोगों ने पुलिस से उनके बेटे का सिर लाकर देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते शव को नहीं उठाया जाएगा. लेकिन जिस बच्चे को लेकर सारा हंगामा हो रहा था, वह अचानक तीन दिन बाद अपने लौट आया और अपने माता-पिता से कहा 'मम्मी-पापा में मरा नहीं, अभी जिंदा हूं.'

बच्चे ने बताया कि वह घूमते-घूमते अपने मामा के घर चला गया था. पिछले तीन दिन से वहीं पर था, जब उसे यह सब पता लगा तो वापस आया. इसके बाद हंगामा तो खत्म हो गया, पर पुलिस की नींद उड़ गई. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वह शव किसका है, जो पुलिस ने पहले बरामद किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement